Sunday, November 24, 2024

राष्ट्रीय

आतंकियों का नया खेल!, आयुर्वेदिक दवा के नाम पर भेजा जहर

 

दिव्य प्रभात व्हाट्सएप ग्रुप से अभी Jude 945 8877 900 एवं दिव्य प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगवाएं और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओरl
एक नजर विज्ञापन की ओर
Shri Sidhi vinayak mobile acc. And mobile, laptop repairs aapke mobile एवं laptop mein koi bhi समस्या तो एक कॉल में call main me paye निवारण
9897458080 prop aswani ji
कुछ मोबाइल की एसीसीरीज पर नजर डालेंगे

Robotek  airplay 2

V-9 wireless blast bass

Sonilex sl-bt95

Read this news

आतंकियों का नया खेल!, आयुर्वेदिक दवा के नाम पर भेजा जहर

न्हावा-शेवा बंदरगाह पर एक करोड़ रुपए से अधिक मूल्य का मादक पदार्थ पकड़ा गया है। खांसी की आयुर्वेदिक औषधि के रूप में इस्तेमाल की जानेवाली मुलेठी के नाम ये जहर अफगानिस्तान से पाकिस्तान के रास्ते मुंबई भेजा गया था, जो कि पाकिस्तान पोषित आतंकवाद का नया खेल हो सकता है। ऐसी आशंका जताई जा रही। पुलिस एवं जांच एजेंसियां इसकी जांच में जुटी हैं। बांस के रंग में रंगे प्लास्टिक के पाइपों में छिपाए गए इस ड्रग्स को महाराष्ट्र और गोआ के विभिन्न इलाकों में वितरित किया जाना था।
बता दें कि डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) और कस्टम विभाग ने रविवार को मुंबई में १९१ किलो हेरोइन की बड़ी खेप पकड़ी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत १,००० करोड़ रुपए बताई जा रही है। अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि नई मुंबई स्थित न्हावा-शेवा पोर्ट पर पकड़ी गई हेरोइन की ये खेप अफगानिस्तान से पाकिस्तान होते हुए समुद्र के रास्ते मुंबई के पोर्ट पर पहुंची थी। अधिकारियों ने बताया कि डीआरआई और कस्टम विभाग ने जॉइंट ऑपरेशन में ये हेरोइन की खेप जब्त की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस ड्रग्स की कीमत ५ लाख रुपए प्रति किलोग्राम आंकी जा रही है। इस मामले के संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो तस्करों ने ड्रग्स को प्लास्टिक के पाइप में छुपाकर रखा था। तस्करों ने चकमा देने के लिए इस प्लास्टिक के पाइप पर इस तरह से पेंट किया था कि ये बांस के टुकड़े प्रतीत हो रहे थे। पूछताछ में इसे तस्करों ने आयुर्वेदिक दवा बताया था। ये सारे ड्रग्स कई कंटेनर में छिपाकर लाए गए थे। इस मामले में ड्रग्स के इंपोर्ट के डॉक्यूमेंट्स तैयार करनेवाले दो कस्टम हाउस के एजेंट को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में दिल्ली के एक फाइनेंसर को भी हिरासत में लिया गया है और कंटेनर के मालिक से भी पूछताछ की जा रही है। राजस्व विभाग ने कहा कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए २ लोगों को मुंबई की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें १४ दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस संबंध में अभी कई और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।