क्राइमराज्य

अमेठी के सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल अनीस अहमद ने किया रेप: पानी भरने आई थी पीडिता

SG   उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के एक सरकारी स्कूल के अंदर रेप किए जाने का मामला सामने आया है। पीडिता स्कूल में लगे हैंडपम्प पर पानी भरने गई थी। आरोपित स्कूल का प्रिंसिपल अनीस अहमद है। अनीस पर पीडिता के पूरे परिवार को मार डालने की धमकी का भी आरोप है। पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है। केस दर्ज होने के बाद से अनीस फरार चल रहा है। घटना सोमवार (13 मार्च 2023) की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र की है। आरोपित अनीस अहमद यहां के एक कम्पोजिट स्कूल में प्रिंसिपल है। पीडिता स्कूल के पास के गांव में रहती है। उसने बताया है कि गांव के नल पर काफी भीड़ होने के कारण वह सोमवार की शाम लगभग 4 बजे स्कूल में लगे हैंडपंप पर पानी भरने गई थी। उस समय अनीस अकेले ही स्कूल में था और अपनी केबिन का दरवाजा बंद करके बैठा था।

शिकायत में बताया गया है कि लडकी बाल्टी में पानी भर स्कूल से लौट रही थी कि अनीस ने उसे पानी लेने के बहाने अंदर अपनी केबिन में बुलाया। लडकी केबिन में पानी लेकर गई। अनीस ने पहले तो कुछ देर उससे बातें की और बाद में बदनीयती से उसे बेंच पर पटक दिया। लडकी ने शोर मचाना चाहा तो अनीस ने उसके मुंह को कपडे से बांध दिया और रेप किया। बाद में पीडिता को उसके घर भेजते हुए किसी से बताने पर परिवार सहित मार डालने की भी धमकी दी।

इस मामले में पुलिस ने आरोपित प्रिंसिपल अनीस के खिलाफ IPC की धारा 376 और 506 के तहत FIR दर्ज कर ली है। केस दर्ज होने के बाद अनीस फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। वहीं शिक्षा विभाग ने प्रिंसिपल अनीस को सस्पेंड कर दिया है

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram