Monday, November 25, 2024

राशिफल

शाइस्ता की तरह मुख़्तार अंसारी की बीवी अफशाँ भी फरार, उत्तर प्रदेश पुलिस ने रखा है 50000 रूपए का इनाम

माफिया मुख्तार अंसारी की बीवी पर भी है 50 हजार का इनाम
उत्तर प्रदेश की गाजीपुर पुलिस ने 12 इनामी अपराधियों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी का नाम भी शामिल है। पुलिस ने उस पर 50  हजार रूपए का इनाम रखा है। माफिया अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन पर भी यूपी पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा हुआ है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही शाइस्ता फरार चल रही है।

 

कहते हैं कि इतिहास लिखा नहीं जाता, दोहराया जाता है। जिसे भारत के वास्तविक इतिहास बताने वालों को साम्प्रदायिक और दंगाई बताने वालों को अपने दिमाग को खोलकर देखना ही समझना होगा कि जिस तरह वोट के भूखे नेता और उनकी पार्टियां माफियाओं के बर्बरता को दरकिनार कर उनकी मौत पर सियापा मचाया जा रहा है, ठीक इसी तरह इन छद्दम देशप्रेमियों ने आतताई मुगलों के खुनी इतिहास को पर्दा डाल उन्हें महान बताया था। कल तक किसी बादशाह की बेगम की तरह रहने वाली क्यों बिलों में मुंह छुपाये बैठी हैं? कल तक जेल में मुख़्तार के साथ शान से रहने वाली अफशां क्यों मुंह छुपाये इधर से उधर भाग रही है।

माफिया मुख्तार अंसारी की बीवी अफशां को भी शाइस्ता की तरह पुलिस तलाश रही है। जानकारी के मुताबिक, अफशां पर गाजीपुर कोतवाली में 406, 420, 386 और 506 के तहत मामला दर्ज है। इसके अलावा मऊ के दक्षिण टोला थाने में उसपर गैंगस्टर एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज है। यह एफआईआर 31 जनवरी 2022 को दर्ज कराई गई थी। इस FIR को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी लेकिन हाईकोर्ट ने इस पर राहत देने से इनकार कर दिया था। इसके बद मुख्तार की बीवी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। सुप्रीम कोर्ट ने अफशाँ को हाईकोर्ट भेजते हुए पुनर्विचार अर्जी दाखिल करने के निर्देश दिए थे। उच्च न्यायालय ने पुनर्विचार अर्जी को भी खारिज कर दिया था।

हाईकोर्ट से पुनर्विचार अर्जी खारिज होने के बाद पुलिस ने अफशाँ की तलाश तेज कर दी। अब जब गाजीपुर पुलिस ने जिले के 12 इनामी अपराधियों की सूची जारी की तो उसमें अफशाँ का भी नाम था। अफशँ की तलाश ईडी को भी है। मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में ईडी मुख्तार अंसारी के बीवी को तलाश रही है। फिलहाल मुख्तार और उसका बेटा अब्बास जेल में है।

गाजीपुर पुलिस की लिस्ट में मुख्तार के एक अन्य सहयोगी जाकिर हुसैन का नाम भी शामिल है। जाकिर पर भी 50 हजार रुपए का इनाम घोषित है। पुलिस ने जिन 12 अपराधियों की लिस्ट जारी की है उसमें अफशाँ और जाकिर के अलावा सद्दाम हुसैन, सोनू मुसहर, अंकित राय, अंकुर यादव, अशोक यादव, अमित राय, अंगद राय और विरेंद्र दुबे जैसे अपराधियों के नाम शामिल हैं। पुलिस की तरफ से इन सभी पर 25-25 हजार रुपए का इनाम रखा गया है।

माफिया अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन भी फरार चल रही है। यूपी पुलिस ने उसपर पहले 25 हजार रुपए का इनाम रखा था बाद में इसे बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दिया गया था। बता दें कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या से पहले अतीक का बेटा असद भी एनकाउंटर में मारा जा चुका था।