राज्यवायरल न्यूज़

जिस दिन 75 करोड़ हो जाएँगे… हमारा मुसलमान PM होगा’: बाबाओं को लंगोट लेकर भागना पड़ेगा : शोएब जमई का जहरीला वीडियो वायरल

Pb

https://twitter.com/i/status/1666779683814273026

सोशल मीडिया पर आज शोएब जमई नाम के शख्स का जहरीला वीडियो क्लिप वायरल है। इस वीडियो में क्लिप में वह अखंड भारत की बात करते हुए जहरीला बयान दे रहा है। वीडियो में उसे कहते सुना जा सकता है कि जिस दिन 75 करोड़ हो जाएँगे। उस दिन हमारा ही मुसलमान प्राइम मिनिस्टर होगा और 250 से ज्यादा हमारे सांसद होंगे।

वीडियो में उसे कहते सुना जा सकता है, “कसम खुदा की कह रहा हूँ, अल्लाह करे वो दिन आए कि ये देश अखंड भारत बन जाए और पाकिस्तान में रहने वाले 25 करोड़ मुसलमान, बांग्लादेश में रहने वाले 25 करोड़ मुसलमान और हिंदुस्तान में रहने वाले 25 करोड़ मुसलमान ये सब मिलकर जिस दिन 75 करोड़ हो जाएँगे। उस दिन हमारा ही मुसलमान प्राइम मिनिस्टर होगा और 250 से ज्यादा हमारे सांसद होंगे।”

 

आगे जमई कहता है, “2024 में ऐसे बाबाओं को लंगोट लेकर न भागना पड़ा तो शोएब जमई का नाम बदल देना… तुम्हारे बाप का देश है।”

 

गंगा-जमुनी तहजीब की बात करने वाला, संविधान की दुहाई देने वाले शोएब ने स्पष्ट बोल दिया कि मुस्लिम बहुसंख्यक होने पर वही मुगलाई राज होगा, संविधान नहीं।

 

अब जमई का यह वीडियो एन एस टाइम्स पर 6 दिन पहले अपलोड हुआ था। इस वीडियो क्लिप में जमई बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर अपना गुस्सा दिखा रहा है। इसकी क्लिप को सोशल मीडिया पर शेयर करके लोग जमई की गिरफ्तारी की माँग कर रहे हैं। कुछ लोग शोएब के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की माँग कर रहे हैं।

 

जहरीले बयान के कारण चर्चा में आया शोएब जमई इंडिया मुस्लिम फाउंडेशन का राष्ट्रीय प्रवक्ता है। इसके अलावा शाहीन बाग के प्रदर्शन में वो कन्वीनर था। अपनी वीडियो के वायरल होने के बाद उसने इस संबंध में एक ट्वीट करके अपनी सफाई दी और अपने बयान को आभासी स्थिति कही।

 

उसने लिखा, “जब हमने RSS द्वारा प्रस्तावित अखंड भारत की बात की। एक HYPOTHETICAL SITUATION समझाया कि ऐसी स्थिति में क्या-क्या मुमकिन हो सकता है। जनसंख्या का अनुपात बढ़ेगा। डेमोग्राफी चेंज होगी तो जवाब में राइट विंग ने कहा कि सब का धर्म परिवर्तन करवा दिया जाएगा। कोई क्यों करेगा धर्म परिवर्तन। क्या डरा कर सकते हो या जबरन? फिर हमने जब समझाया कि मुमकिन है कि कोई मुस्लिम भी प्रधानमंत्री बन सकता है तो हंगामा मच गया। इनका एजेंडा इन्हीं पे भारी पड़ने लगा। बस देने लगे गाली और धमकियाँ। Check mate… अरे, इसीलिए कहता हूँ कि ख्याली पुलाव मत बनाओ, कब तक भ्रम में रहोगे। सच्चाई ये है कि ऐसा होना निकट भविष्य में मुमकिन नहीं इसलिए जिस देश में हम रहते हैं उसी को खूबसूरत बनाओ…।”

साभार: आर एल डी निगम