Thursday, December 26, 2024

राज्यवायरल न्यूज़

अब सीएम पुष्कर आप लोगो को ,घर बैठे दिखाएंगे देवभूमि का युवा महोत्सव

Pb

Yuwa mahotsava Uttarakhand उत्तराखंड में युवाओं के लिए विभिन्न क्षेत्रों में चलायी जा रही धामी सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदेश के युवाओं तक पहुँचाने के लिए आयोजित किए जा रहे युवा महोत्सव-2023 को आप घर बैठे देख सकेंगे। यही नहीं इस युवा महोत्सव को दोनों मंडलों गढ़वाल और कुमायूं में आयोजित करने के निर्देश भी मुख्य सचिव डॉ.एस.एस. संधु ने अधिकारियों को दिए हैं।

 

 

 

Yuwa mahotsava Uttarakhand गढ़वाल एवं कुमाऊँ दोनों मंडलों में आयोजित होगा युवा महोत्सव

Yuwa mahotsava Uttarakhand आपको बता दें कि कौशल विकास विभाग अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में युवा महोत्सव आयोजित करने जा रहा है। इस महोत्सव के माध्यम से राज्य सरकार के सभी विभाग अपनी कौशल विकास और रोजगारपरक योजनाओं को युवाओं के समक्ष रखेंगे। इस महोत्सव के दौरान सभी विभाग युवाओं के लिए अपने स्टॉल लगाएंगे, युवाओं के लिए काउंसिलिंग सेशल और प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेंगे। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को युवा महोत्सव गढ़वाल एवं कुमाऊँ दोनों मंडलों में आयोजित किए जाने के निर्देश दिये।

 

Yuwa mahotsava Uttarakhand file pic

Yuwa mahotsava Uttarakhand मुख्य सचिव ने राज्य के युवाओं हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक युवाओं तक पहुँचाने हेतु प्रत्येक जनपद में इसका लाइव टेलीकास्ट किए जाने के भी निर्देश दिये। इसके लिए शिक्षा विभाग की प्रदेशभर संचालित 500 वर्चुअल कक्षाओं को भी उपयोग में लाया जाए। उन्होंने कहा कि युवाओं को उचित एवं पूर्ण जानकारी मिल सके इसके लिये विशेषज्ञों को भी इसमें शामिल किया जाए। लेकिन but इसके साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा लगायी जाने वाली प्रदर्शनियों को भी अधिक से अधिक समय तक लगाए जाएँ।

बैठक में बताया गया कि वर्ष 2019 में आयोजित युवा महोत्सव में क़रीब 10 हज़ार युवाओं ने प्रतिभाग किया। हाँलाकि although इस दौरान सेक्टोरियल पंडालों में सभी विभागों द्वारा अपने अपने क्षेत्र के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण भी किया जाएगा। Yuwa mahotsava Uttarakhand file pic इस अवसर पर सचिव डॉ. बी.वी.आर.सी पुरुषोत्तम, विनोद कुमार सुमन, विजय कुमार यादव, वी. षणमुगम , विनय शंकर पाण्डेय, अपर सचिव अहमद इकबाल एवम योगेन्द्र यादव एवं संयुक्त निदेशक सूचना नितिन उपाध्याय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।