Saturday, November 23, 2024

राज्यवायरल न्यूज़

यह है पुष्कर के पंच प्यारे IAS

pb

 

Bureaucrates of Uttarakhand उत्तराखंड को 2025 तक सर्वोत्तम राज्य बनाने के लिए एक तरफ जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी आलाकमान ने जमकर बैटिंग करने की छूट दी है वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी टीम उत्तराखंड में प्रदेश के नौकरशाहों में उन अधिकारियों को चुना है जो केंद्र से आने वाली योजनाओं को पहाड़ में लागू कर सकें । अगर if प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में नवरत्नों का जिक्र किया तो वहीं हम आपको बता रहे हैं कि धामी सरकार के वो पंच प्यारे कौन है जो धामी मोदी विजन को आगे बढ़ा रहे हैं

 

सरकार की शानदार ब्रांडिंग कर रहे DG सूचना बंशीधर Bureaucrates of Uttarakhand

उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी में हमेशा इस बात की चर्चा होती रही है कि ब्यूरोक्रेसी अलग-अलग सरकारों में कभी बेलगाम तो कभी मनमानी रवैया से काम करती रही है । लेकिन but सचिवालय में बैठे वरिष्ठ नौकरशाहों या जिलों में योजनाओं को लागू करने के लिए जिम्मेदार आईएएस और पीसीएस अधिकारी इनकी और सरकार के बीच की तनातनी उत्तराखंड में किसी से छिपी नहीं है । लिहाजा actually जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कामकाज संभाला था तो उन्होंने सबसे पहले इसी चुनौती को स्वीकार किया और आज अपनी सरकार के इर्द-गिर्द उन्होंने बेहतरीन नौकरशाहों और ब्यूरोक्रेट्स की एक टीम तैयार की जो उनके मिशन 2025 को आगे बढ़ा रही है।

PWD में पंकज और HEALTH में राजेश कुमार का बेहतरीन प्रदर्शन

मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर जिलों में तैनात अफसर की बात करें तो बीते कुछ महीनो में सीधे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन नियुक्तियों को बड़ी बारीकी से परख कर और परफॉर्मेंस रेटिंग के आधार पर की है। लेकिन but आज हम आपको बताते हैं धामी सरकार के वो बू्रोक्रेट्स कौन है जो न सिर्फ सीएम धामी के बेहद खास और भरोसेमंद है बल्कि although केंद्र की योजनाओं और राज्य के विजन को भी साधने में बेहद माहिर है और जिनकी आज चर्चा करना बेहद जरूरी है।

अनेक बड़े विभागों की ज़िम्मेदारी अगर एक अफसर के हवाले है तो जाहिर है सरकार को उनकी काबिलियत पर भरोसा है। ऐसे ही एक टीम है उन अफसरों की , जो विजन धामी को अच्छे से समझते हुए सरकार की मंशा के मुताबिक अपना बेस्ट दे रहे हैं। हालाँकि although उनमें शामिल हैं सीनियर आईएएस आर मीनाक्षी सुंदरम , बंशीधर तिवारी , पंकज कुमार पांडे , विनय शंकर पांडे और डॉ आर राजेश कुमार ….

वरिष्ठ मीनाक्षी और विनय शंकर सीएम धामी टीम के रणनीतिकार

पीडब्ल्यूडी विभाग में IAS पंकज पांडे के आने से जहां उत्तराखंड की सड़कों और निर्माण कार्यों के में तेजी आई है वहीं स्वास्थ्य योजनाओं को तेजी से पहाड़ पर चढ़ा रहे डॉक्टर आर. राजेश कुमार लगातार अपने नए प्रयोगों और ताबड़तोड़ दौरों से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए फील्ड में सक्रिय है।

अब बात करें अगर IF धामी सरकार में बेहद प्रभावशाली माने जाने वाले आईएएस बंशीधर तिवारी की तो उनके पास कई बड़े विभागों के बेहतरीन प्रदर्शन की जिम्मेदारी है । जिनमें शामिल है स्मार्ट सिटी के अंतर्गत एमडीडीए जैसा बड़ा विभाग तो वहीं शिक्षा और पंचायती राज में भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए बंशीधर आज एक कामयाब डीजी सूचना के तौर पर सरकार की शानदार ब्रांडिंग देहरादून से दिल्ली तक करने में कामयाब हो रहे हैं ।

कुछ ऐसा ही नतीजा दे रहे हैं वरिष्ठ ब्यूरोक्रेट विनय शंकर तिवारी , जिनके प्रशासनिक अनुभव का फायदा सरकार को मिल रहा है। अब गढ़वाल कमिश्नर के साथ-साथ मुख्यमंत्री की कोर टीम का हिस्सा बने विनय शंकर धामी विजन को फाइलों से सड़क पर साकार कर रहे हैं। यही वजह है कि धामी सरकार की धमक दिल्ली तक सुनाई पड़ रही है और जिसकी पीठ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थपथपा रहे हैं। उम्मीद की जानी चाहिए कि धामी सरकार के ये पंच प्यारे ब्यूरोक्रेट्स विजन 2025 को साकार करने में भी अहम किरदार अदा cकरेंगे।