Pb
एक बार फिर धामी , सौरभ , और भाजपा की मजबूत पकड़ का रियलिटी चेक बागेश्वर उपचुनाव में होने जा रहा है। कई दिनों से डेरा डाले मंत्री बहुगुणा , पसीना बहा रहे कार्यकर्त्ता और खुद सीएम धामी की दौड़ ने सहानुभूति की लहर को और भी मजबूती दी है लेकिन but कांग्रेस भी दावे कर रही है कि जीत उनकी ही होने वाली है। लेकिन but कई महीनों से चल रहा बागेश्वर उपचुनाव के प्रचार का शोर थम चुका है और बारी मतदान की है।
धामी – सौरभ ने जमकर किया जनसम्पर्क Bageshwar Result
हालाँकि although मतदान के लिए सीमाओं को सील कर दिया गया है। प्रचार के अंतिम चरण पर मुख्यमंत्री ने भी जनता से भाजपा को वोट करने की अपील की और कई मंत्रियों ने जमकर गलियो चौराहों पर जनसम्पर्क किया लेकिन but मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस और उनके दिग्गज नेताओं ने भी बागेश्वर में ज़ोरदार प्रचार और जनसंपर्क किया।
आपको बता दें कि उपचुनाव में 118311 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 60028 पुरुष और 58283 महिला वोटर शामिल हैं। मतदान पांच सितंबर को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि पांच सितंबर तक जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है। बाहर की विधानसभा के वे लोग जो यहां के वोटर नहीं हैं उन्हें जिला छोड़ने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
विधानसभा क्षेत्र के बाहर का कोई भी व्यक्ति बागेश्वर में मौजूद पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। although जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी लोग मतदान कर सकें इसके लिए मतदान तिथि को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है। सोमवार को सभी 188 मतदेय स्थलों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया जाएगा।