राज्यवायरल न्यूज़

पुष्कर की आराधना

PbकDन्या पूजन Dhami Navratri

Dhami Navratri आज माँ दुर्गा का दिन है … भक्तिभाव और कन्यापूजन का अवसर है। देवभूमि उत्तराखंड में देवस्थलों , घरों और मंदिरों में माता के जयकारे और उनकी आराधना की जा रही है। आज सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शारदीय नवरात्र की नवमी पर कन्या पूजन कर भक्तिभाव में डूबे नज़र आये

 

गीता धामी ने किया कन्या पूजन Dhami Navratri

सीएम आवास पर आज सीएम धामी , पत्नी गीता धामी और दो बेटों के साथ हवन पूजन और कन्या पूजन करते दिखाई दिए। सियासी ,शासकीय गतिविधियों में व्यस्त रहने वाले युवा सीएम् धामी ने इस अवसर पर वैष्णवी शक्ति माँ महामाया जगत जननी आदिशक्ति भगवती की उपासना को समर्पित नवरात्रि के पावन पर्व का उद्यापन कर हवन किया।

मुख्यमंत्री धामी ने परिजनों के साथ इस पवित्र दिन विधि-विधान से कन्या-पूजन किया। मुख्यमंत्री ने आद्याशक्ति, परब्रह्म स्वरूपा देवी माँ से राज्य की उन्नति एवं समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि की कामना की है। शाइनिंग उत्तराखंड न्यूज़ की तरफ से देवभूमि उत्तराखंड के लाखों पाठकों को मंगलकमाएँ

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram