वायरल न्यूज़

17,600 रुपये में मिल रही मारुति की नई कार

दिव्य प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगवाएं और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओर एवं दिव्य प्रभात के व्हाट्सएप ग्रुप से अभी Jude9458877900

ना प्रदूषण ना महंगे पेट्रोल की मार ना इंश्योरेंस ना लाइसेंस की दरकार हम लाए हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर की भरमार आओ बचाएं पैसे खुशियों से परिवारमिलिए

हमारे Shree Vardhman software and e vehicles ke proprietor श्री ऋषि जैन जी से


देखिए कुछ इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर

वीडियो में एक नजारा जो आपके मन को आकर्षित करें दोबारा

Read this news

17,600 रुपये में मिल रही मारुति की नई कार, कंपनी लाई नई सर्विस

मारुति सुजुकी ने एक नई सर्विस की शुरुआत की है, जिसके तहत ग्राहक एक मंथली चार्ज पर नई कार घर ले जा सकते हैं। इसके लिए उन्हें कार का डाउन पेमेंट या पूरी रकम चुकाने की जरूरत नहीं है। जानें इसके बारे मेंदेश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki एक खास सर्विस लेकर आई है। इसके तहत ग्राहक मारुति सुजुकी की नई कार खरीदने की जगह इसे किराये पर ले सकते हैं। कंपनी ने इसे Maruti Suzuki सब्सक्राइब सर्विस नाम दिया है। फिलहाल यह एक पायलेट प्रोजेक्ट है, जिसकी शुरुआत पुणे और हैदराबाद में हुई है। इसके लिए मारुति सुजुकी ने सेल्फ-ड्राइव कार रेंटल कंपनी Myles Automotive Technology के साथ साझेदारी की है।
यह सर्विस ग्राहकों को बिना कार खरीदे ही इसे लंबे समय तक इस्तेमाल करने की सुविधा देती है। सर्विस के तहत मारुति सुजुकी की स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रेजा, अर्टिगा, बलेनो, सियाज और XL6 जैसी गाड़ियां उपलब्ध हैं। इन्हें 12 महीने से लेकर 18 महीने, 24 महीने, 30 महीने, 36 महीने, 42 महीने और 48 महीने के लिए किराए पर ले सकते हैं। इसके बदले में ग्राहकों को मंथली सब्सक्रिप्शन चार्ज चुकाना पड़ेगा।उदाहरण के लिए Swift Lxi का पुणे में मंथली चार्ज 17,600 रुपये और हैदराबाद में मंथली चार्ज 18,350 रुपये है। इस चार्ज में सभी तरह के टैक्स शामिल हैं और किसी तरह का डाउन पेमेंट भी नहीं चुकाना पड़ता। इसके अलावा इसी चार्ज में मेंटनेंस, रोडसाइड असिस्टेंट और इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं भी शामिल होती हैं। सब्सक्रिप्शन की समयसीमा पूरी हो जाने के बाद ग्राहक बायबैक ऑप्शन का फायदा उठा सकते हैं।बता दें कि मारुति से पहले कुछ अन्य कंपनियां भी इस तरह की सर्विस ला चुकी हैं। इसके तहत ग्राहक एक निश्चित समय के लिए कार किराये पर लेते हैं। खास बात है कि इसके लिए ग्राहकों को कार की पूरी कीमत नहीं देनी होती। साथ ही कार पर मालिकाना हक भी कंपनी का ही रहता है।