Thursday, October 10, 2024

वायरल न्यूज़

आ रहा है धांसू वेस्पा स्कूटर

दिव्य प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगवाएं और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओर एवं दिव्य प्रभात के व्हाट्सएप ग्रुप से अभी Jude9458877900

ना प्रदूषण ना महंगे पेट्रोल की मार ना इंश्योरेंस ना लाइसेंस की दरकार हम लाए हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर की भरमार आओ बचाएं पैसे खुशियों से परिवार

मिलिए हमारे Shree Vardhman software and e vehicles ke proprietor श्री ऋषि जैन जी से

वीडियो में एक नजारा जो आपके मन को आकर्षित करें दोबारा

Kuchh electric scooters per nazar dalen


Read this news

पियाजियो 1 सितंबर को भारत में अपना Racing Sixties स्कूटर लॉन्च करने जा रही है। इस स्कूटर की कीमत 1.30 लाख रुपये के करीब हो सकती है।पियाजियो ने घोषणा की है कि उसका ‘Racing Sixties'(रेसिंग सिक्स्टीज) स्कूटर 1 सितंबर को भारत में लॉन्च होगा। वेस्पा रेसिंग सिक्स्टीज (Vespa Racing Sixties) के इंटर्नल SXL 150 मॉडल जैसे होंगे। नए वेस्पा स्कूटर की ग्राफिक स्कीम 1960 की रेसिंग लिवरीज से इंस्पायर्ड होगी। इस स्कूटर को इस साल मार्च में लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोविड-19 क्राइसिस के कारण कंपनी के लॉन्चिंग प्लान में देरी हुई।USB चार्जर के साथ अंडर-सीट लाइटवेस्पा रेसिंग सिक्स्टीज स्कूटर का लुक बेहद शानदार है। स्कूटर में इंडीकेटर-माउंटेड एप्रन, स्मोक्ड विंडस्क्रीन, गोल्ड कलर्ड वील्स दिए गए हैं। इसके अलावा, स्कूटर में USB चार्जर दिया गया है। साथ ही, इसमें अंडर-सीट लाइट दी गई है। स्कूटर में रेड और गोल्ड ग्राफिक्स के साथ वाइट बेस कलर होगा। वहीं, हेडलाइट सराउंड, मिरर्स के साथ एगजस्ट कैन पर मैट ब्लैक फिनिश होगी।वेस्पा रेसिंग सिक्स्टीज स्कूटर में BS6 कंप्लायंट 150cc, थ्री वॉल्व, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है, जो कि 7,600rpm पर 10.4hp का पावर और 5,500rpm पर 10.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। स्कूटर में ऑटोमैटिक CVT गियरबॉक्स दिया गया है। राइडर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वेस्पा रेसिंग सिक्स्टीज के फ्रंट वील में डिस्क ब्रेक दिया गया है, जबकि रियर साइड में ड्रम ब्रेक दिया गया है। बेहतर हैंडलिंग के लिए इसमें सिंगल-चैनल ABS दिया गया है।इतनी हो सकती है स्कूटर की कीमतस्कूटर के फ्रंट में सिंगल साइडआर्म अब्जॉर्बर सस्पेंशन ड्यूटी निभाता है, जबकि रियर में यह काम ड्यूल-इफेक्ट हाइड्रोलिक शॉक सस्पेंशन यह काम करता है। भारत में बीएस-6 इंजन वाले SXL 150 स्कूटर की कीमत 1.26 लाख रुपये है। लिमिटेड एडिशन वेस्पा रेसिंग सिक्स्टीज की कीमत इससे कुछ ज्यादा हो सकती है। इस स्कूटर का एक्स-शोरूम प्राइस 1.30 लाख रुपये हो सकता है।