वायरल न्यूज़

जनपद भ्रमण व अलविदा जुम्मे व ईद पर्व को अपने घरों पर रहकर मनाने की अपील

*जनपद भ्रमण व अलविदा जुम्मे व ईद पर्व को अपने घरों पर रहकर मनाने की अपील*

 

*जनपद मुजफ्फरनगर*

 

अवगत कराना है कि कोरोना वायरस के चलते नागरिकों की सुरक्षा हेतु जनपद में लाँकडाउन लागू है, इसी क्रम में आज दिनांक 22.05.2020 को *DM महोदया श्रीमती सैल्वा कुमारी जै0 एवं SSP श्री अभिषेक यादव महोदय द्वारा जनपद भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया*। जनपदवासियों से अपील की गयी कि *अलविदा जुम्मे की नमाज अपने घरों में रहकर अदा करें तथा आगामी ईद पर्व को भी अपने अपने घरों पर रहकर ही मनाये*, क्योकि कोरोना वायरस के आपसे किसी अन्य को व किसी अन्य से आपको संक्रमण होने की प्रबल सम्भावना है।

 

यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा जनपद में लागू लाँकडाउन का उल्लंघन किया जाता है तो उस व्यक्ति के विरुद्ध मुज़फ्फरनगर पुलिस तत्काल अभियोग दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।  

 

 

     *मीडिया सेल*

*मुजफ्फरनगर पुलिस*

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram