दिव्य प्रभात व्हाट्सएप ग्रुप से अभी Jude 945 8877 900 एवं दिव्य प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगवाएं और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओरl एक नजर विज्ञापन की ओर
ना प्रदूषण ना महंगे पेट्रोल की मार ना इंश्योरेंस ना लाइसेंस की दरकार हम लाए हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर की भरमार आओ बचाएं पैसे खुशियों से परिवारमिलिए,
हमारे Shree Vardhman software and e vehicles ke proprietor श्री ऋषि जैन जी से
Read this news
Offers in Auto Sector: नई कार-बाइक खरीदनी है? जल्द मिलेगी बंपर ऑफर्स की सौगात
कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते लगे झटके से उबरने के लिए वाहन कंपनियों ने धमाकेदार वापसी की योजना बनाई हैं. कंपनियों ने आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए सितंबर में 6.6 लाख से 11 लाख रुपये कीमत वाली दमदार फीचर्स से लैस कई कॉम्पैक्ट एसयूवी उतारने जा रही हैं. किया मोटर्स इंडिया, निसान और टोयोटा अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने जा रही है जिसे पहले के मुकाबले काफी कम दाम में ग्राहक खरीद सकेंगे. इतना ही नहीं कहा तो ये भी जा रहा है कि हीरो, होंडा, बजाज, रॉयल एनफील्ड समेत कई कंपनियों सितंबर में ही नई बाइक उतारने जा रही जिनकी कीमत काफी कम होगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संकेत दिऐ थे कि दोपहिया वाहन पर जीएसटी दर में कमी की जा सकती है और तभी से ही उम्मीद की जा रही थी कि ऑटो कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए जल्द ही नए नए ऑफर्स ला सकती हैं. तो अगर आप भी नई कार या बाइक खरीदना चाहते हैं तो देखें ये रिपोर्ट.