Saturday, November 23, 2024

राज्य

ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने और हेलमेट ना लगाने पर 30 हजार रुपए का फाइन

दिव्य प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगवाएं और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओर एवं दिव्य प्रभात के व्हाट्सएप ग्रुप से अभी Jude9458877900

एक नजर विज्ञापन की ओर

मिलिए Hamare Verma traders ke owner Shri Rahul Verma Ji Se एक कॉल में पाए समस्या का समाधानअब वैराइटीज पर नजर डालें

घर को सजाएं वर्मा ट्रेडर्स के साथ एक कॉल में हर समस्या का समाधान पाएं पताLakshman Vihar, A to Z Rajwaha Road, Muzaffar Nagar City, Muzaffarnagar – 251002 (Opp. Petrol Pump , Jansath Adda)

Read news

भोपाल: ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने और हेलमेट ना लगाने पर 30 हजार रुपए का फाइन

दरअसल, भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने अशोक पचौरी नामक युवक पर हेलमेट ना पहनने और ड्राइविंग लाइसेंस ना होने के उल्लंघन के पांच मामले दर्ज किए गए थे.भोपाल: यदि आपके पास भी ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो बनवा लें, नहीं तो आपको भी 30 हजार या उससे ज्यादा का जुर्मना भरना पड़ सकता है. साथ ही अगर आप ट्रैफिक पुलिस द्वारा भेजे गए चालान नहीं भरते हैं तो भी भारी-भरकरम जुर्माना लगाया जा सकता है. क्योंकि राजधानी भोपाल में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसके तहत युवक पर 30 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. दरअसल, भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने अशोक पचौरी नामक युवक पर हेलमेट ना पहनने और ड्राइविंग लाइसेंस ना होने के उल्लंघन के पांच मामले दर्ज किए गए थे. ट्रैफिक पुलिस की ओर से भेजी गई सूचना के बाद भी अशोक पचौरी ट्रैफिक पुलिस कार्यालय में जुर्माना नहीं जमा किए और ना ही उपस्थित हुए. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने सीजेएम निशिथ खरे की अदालत में चालान पेश किया था. मामले को सुनने के बाद सीजेएम निशिथ खरे ने अशोक पचौरी पर 30 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है.