Tuesday, October 15, 2024

वायरल न्यूज़

बस यह कर लो एक काम फिर 3 महीने तक नेट फ्री

Add. 

mde

Showroom में जाए जरूर एक बार जहां आपको मिलेगी होम थिएटर की रेंज बेमिसाल हर कंपनी के होम थिएटर उपलब्ध है आईए एक नजर डालें

तो आइए एक बार कृष्णा एजेंसी के शोरूम में और अपने हर मनपसंद होम थिएटर की रेंज को देखें

dav
dav
dav
dav
dav

तो आइए एक बार शोरूम में अब हम आप लोगों को शोरूम का नजारा दिखाएंगे आपके मन को भा आएगा और आप जरूर एक बार आएंगे

RRead news

3 महीने के लिए फ्री में हाई स्पीड इंटरनेट, इस कंपनी का धांसू ऑफर

इंटरनेट प्रोवाइडर एक्साइटेल (Excitel) ने एक धांसू ऑफर का ऐलान किया है, जिसमें यूजर 3 महीने के लिए फ्री में हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड इंटरनेट (Excitel 3 Months Free Internet Offer) का लाभ उठा सकते हैं। आइए, जानते हैं कि यूजर कैसे इस ऑफर का फायदा ले सकते हैं और उन्हें क्या करना होगा?नई दिल्ली।

ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर एक्साइटेल (Excitel) ने यूजर्स के लिए एक जबरदस्त ऑफर की घोषणा की है, जिसमें यूजर बिना किसी चार्ज के 3 महीने के लिए फ्री में हाई स्पीड इंटरनेट का मजा ले सकते हैं। बीते दिनों धांसू ब्रॉडबैंड प्लान की घोषणा करने के बाद फेस्टिवल सीजन में एक्साइटेल ने यूजर्स के सामने एक और ऑफर रखा है। इस ऑफर का नाम #FullpeHalfFree है और इस ऑफर का वो लाभ उठा सकते हैं, जिन्होंने एक्साइटेल ब्रॉडबैंड का 6 महीने का प्लान लिया है। यानी अगर आपने 6 महीने वाला प्लान लिया है तो आपको बाद के 3 महीने किसी तरह का चार्ज नहीं देना होगा। आप 6 महीने के प्लान पर 9 महीने तक लाभ उठा सकेंगे।यह ऑफर वैसे लोगों के लिए बेहद लाभकारी है, जो मंथली प्लान की बजाय 6 महीने या एक साल का प्लान लेते हैं। वैसे यूजर को फायदा ही फायदा है। हालांकि, इस सुविधा का लाभ हर शहर के लोग नहीं उठा पाएंगे। आइए, आपको बताते हैं कि किन शहर के लोग एक्साइटेल के इस एक्साइटिंग ऑफर का फायदा उठा सकते हैं और इसके लिए उन्हें क्या करना होगा।इस तरह मिलेगा फायदा

एक्साइटेल के इस धांसू ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा का लाभ उठाने के लिए यूजर को कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा और फिर एक फॉर्म भरना होगा, जिसमें इस ऑफर के साथ ही नियम और शर्तों की भी विस्तृत जानकारी दी गई है। यूजर अपनी सुविधा और जरूरत के अनुसार 100 Mbps, 200 Mbps या 300 Mbps वाला प्लान ले सकते हैं और इसके अनुसार उन्हें 6 महीने के बाद अगले 3 महीने के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा।एक्साइटेल के और ऑफर्स

फिलहाल दिल्ली-एनसीआर, लखनऊ, झांसी और जयपुर के यूजर एक्साइटेल के इस धांसू ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। आने वाले समय में देश के कुछ और शहरों में ये सेवा शुरू की जा सकती है। बीते दिनों एक्साइटेल ने 100 Mbps, 200 Mbps और 300 Mbps वाले मंथली, 3 महीने के लिए, 4 महाने के लिए, 6 महीने के लिए और एक साल वाले प्लान की घोषणा की थी, जिसमें यूजर को काफी लाभ मिलेगा और पैसे की भी बचत होगी।