गाड़ियों पर जाति सूचक शब्द होने पर धारा 177 के तहत चालान या फिर गाड़ी सीज करने की कार्रवाई की जाएगी.
ADD.
Showroom में जाए जरूर एक बार जहां आपको मिलेगी होम थिएटर की रेंज बेमिसाल हर कंपनी के होम थिएटर उपलब्ध है आईए एक नजर डालें
तो आइए एक बार कृष्णा एजेंसी के शोरूम में और अपने हर मनपसंद होम थिएटर की रेंज को dekhe
तो आइए एक बार शोरूम में अब हम आप लोगों को शोरूम का नजारा दिखाएंगे आपके मन को भा आएगा और आप जरूर एक बार आएं
Read news
गाड़ी पर `ब्राह्मण`, `राजपूत` `यादव` जैसे शब्द लिखने वाले हो जाएं सावधान! पढ़ लें योगी सरकार का आदेश
गाड़ियों पर जाति सूचक शब्द होने पर धारा 177 के तहत चालान या फिर गाड़ी सीज करने की कार्रवाई की जाएगी.लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब गाड़ियों पर जाति सूचक शब्द जैसे राजपूत, ब्राह्मण, यादव, जाट, क्षत्रिय, आदि लिखवाना अब भारी पड़ सकता है. प्रदेश के अपर परिवहन आयुक्त का आदेश है कि जिन वाहनों पर ऐसे शब्द पाए गए उनके खिलाफ अभियान चलाते हुए उनकी बाइक और कार जब्त कर ली जाएगी. महाराष्ट्र के शिक्षक ने लिखा शिकायती पत्र
दरअसल, महाराष्ट्र के एक शिक्षक हर्षल प्रभु ने PM मोदी के नाम एक खत लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश में दौड़ रहे जातिवाद वाहन सामाजिक ताने बाने के लिए खतरा हैं और इन्हें बंद किया जाना चाहिए. प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह शिकायत उत्तर प्रदेश सरकार को भेजी. इसके बाद मामले का संज्ञान ले कर अपर परिवहन आयुक्त ने यह आदेश जारी किया हैधारा 177 के तहत होगी कार्रवाई
इस मामले में गाड़ियों पर जाति सूचक शब्द होने पर धारा 177 के तहत चालान या फिर गाड़ी सीज करने की कार्रवाई की जाएगी. बता दें, राजधानी लखनऊ में 2 पहिया और 4 पहिया मिला कर कुल 25 लाख गाड़ियां हैं. अगर आपने भी अपनी गाड़ी पर ऐसा कोई शब्द लिखा है तो उसे हटा दें, वरना प्रशासन की तरफ से आपके खिलाफ एक्शन हो सकताl.