राज्य

बोले CM शिवराज- आजकल खतरनाक मूड में हूं, सुधर जाओ वरना जमीन में 10 फीट अंदर गाड़ दूंगा, देखिए वीडियो भी

ADD.

Read news

बोले CM शिवराज- आजकल खतरनाक मूड में हूं, सुधर जाओ वरना जमीन में 10 फीट अंदर गाड़ दूंगा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों खतरनाक मूड़ में हैं, ऐसा हम नहीं बल्कि सीएम शिवराज ने खुद कहा है, शुक्रवार ( 25 दिसंबर, 2020 ) को माफियाओं को चेतावनी देते हुए मामा ने कहा कि सुधर जाओ/छोड़कर चले जाओ, वरना जमीन में 10 फ़ीट नीचे गाड़ दूंगा।सुशासन दिवस के अवसर पर होशंगाबाद जिले के बाबई विकासखंड में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माफियाओं को ये चेतावनी दी.सीएम शिवरज ने अपने अंदाज में कहा, आजकल अपन खतरनाक मूड में हैं, गड़बड़ करने वालों को छोड़ेंगे-वोड़ेंगे नहीं, फॉर्म में है मामा। एक तरफ माफियाओं के खिलाफ अभियान चल रहा है। रसूख का इस्तेमाल करके कहीं अवैध कब्जा कर लिया, कहीं भवन तान दिए, कहीं ड्रग माफिया…सुन लो रे मध्य प्रदेश छोड़ दो नहीं तो जमीन में गाड़ दूंगा 10 फीट, कहीं पता नहीं चलेगा।https://twitter.com/i/status/1342402681818640384

 

Leave a Response