ADD.
मिलिए HamareVerma traders ke owners Shri Rahul Verma Ji Se, एक कॉल में पाए अपने घर को सजाने का तरीका वैराइटीज पर नजर डालें
घर को सजाएं वर्मा ट्रेडर्स के saat पताLakshman Vihar, A to Z Rajwaha Road, Muzaffar Nagar City, Muzaffarnagar – 251002 (Opp. Petrol Pump , Jansath Adda
मिलिए Hamare Verma traders keशशांक वर्मा जी से एक कॉल में पाए समस्या का समाधान,
Read news
नए साल में शुरू करें रिटेल Fixed Deposits, इन 5 बैंकों में मिलेगा सबसे ज्यादा ब्याज
Fixed Deposits Interest rates: सेविंग अकाउंट के मुकाबले FD में निवेशकों को बेहतर ब्याज दर मिलती है. हर एक बैंक में FD पर ब्याज दरें अलग-अलग होती हैं.
ऐसे निवेशक जो रिस्क नहीं लेना चाहते हैं, वह Fixed deposit में निवेश करना पसंद करते हैं. जानकारों के मुताबिक, एफडी कराना ज्यादा फायदेमंद और सुरक्षित है. FD कराने पर सुविधाएं भी ज्यादा हैं. फिक्स्ड डिपॉजिट पर सरकारी गारंटी मिलती है. FD पर ब्याज (Fixed deposit Interest rates) सालाना आधार पर देय होता है. लेकिन, ब्याज का कैलकुलेशन (How to calculate FD interest rate) तिमाही आधार पर किया जाता है. सेविंग अकाउंट के मुकाबले FD में निवेशकों को बेहतर ब्याज दर मिलती है. हर एक बैंक में FD पर ब्याज दरें अलग-अलग होती हैं. सीनियर सिटीजन्स को FD (Fixed deposits) पर ज्यादा ब्याज मिलता है. आम जनता के मुकाबले सीनियर सिटिजन्स को 0.5 फीसदी अतिरिक्त ब्याज का फायदा मिलता है. आइये जानते हैं किन बैंकों में सबसे ज्यादा ब्याज मिल रहा है.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India- SBI)
7 से 45 दिनों के लिए FD पर 2.9 फीसदी ब्याज है.
46 दिनों से 179 दिनों के बीच 3.9 फीसदी ब्याज है.
180 दिन से 1 एक साल से कम के लिए FD पर 4.4 फीसदी ब्याज मिलता है.
1 साल से 2 साल के मैच्योरिटी पीरियड पर 4.9 फीसदी ब्याज मिलता है.
2 साल या 3 साल से कम के मैच्योरिटी पीरियड में 5.1 फीसदी ब्याज मिलता है.
3 साल और 5 साल से कम के लिए 5.3 फीसदी ब्याज मिलता है.
5 साल से 10 साल तक के लिए 5.4 फीसदी ब्याज SBI दे रहा है.
SBI सीनियर सिटीजन्स को 50 bps अतिरिक्त ब्याज देता है.
सीनियर सिटीजन्स को 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए 6.2 फीसदी ब्याज मिलता है.पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
7 से 45 दिनों के लिए 3 फीसदी ब्याज मिलता है.
एक साल से कम समय के लिए 4.5 फीसदी ब्याज दे रहा है.
1 से 3 साल तक के लिए PNB 5.20 फीसदी ब्याज दे रहा है.
5 से 10 साल तक के लिए बैंक 5.25 फीसदी FD पर ब्याज दे रहा है.
HDFC Bank
7 से 29 दिन के लिए 2.50 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
30 से 90 दिन के लिए जमा पर 3 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
91 दिन से 6 महीना की मैच्योरिटी पर बैंक 3.5 फीसदी और 91 दिनों से 6 महीना के लिए 4.4 फीसदी ब्याज है.
1 साल से 2 साल के लिए 4.90 फीसदी
2 साल से 3 साल के लिए 5.15 फीसदी
3-5 साल के लिए 5.30 फीसदी
5 से 10 साल तक के लिए बैंक FD पर 5.50 फीसदी ब्याज है.
Switch to English Switch to English
LIVE TV
होम »बैंकिंग
नए साल में शुरू करें रिटेल Fixed Deposits, इन 5 बैंकों में मिलेगा सबसे ज्यादा ब्याज
Fixed Deposits Interest rates: सेविंग अकाउंट के मुकाबले FD में निवेशकों को बेहतर ब्याज दर मिलती है. हर एक बैंक में FD पर ब्याज दरें अलग-अलग होती हैं.
Twitter Facebook Linkedin whatsapp
FD कराने पर सुविधाएं भी ज्यादा हैं. फिक्स्ड डिपॉजिट पर सरकारी गारंटी मिलती है. (Zeebiz)
Written By: शुभम् शुक्ला
Updated: Tue, Jan 05, 2021
11:04 am
नई दिल्ली
ऐसे निवेशक जो रिस्क नहीं लेना चाहते हैं, वह Fixed deposit में निवेश करना पसंद करते हैं. जानकारों के मुताबिक, एफडी कराना ज्यादा फायदेमंद और सुरक्षित है. FD कराने पर सुविधाएं भी ज्यादा हैं. फिक्स्ड डिपॉजिट पर सरकारी गारंटी मिलती है. FD पर ब्याज (Fixed deposit Interest rates) सालाना आधार पर देय होता है. लेकिन, ब्याज का कैलकुलेशन (How to calculate FD interest rate) तिमाही आधार पर किया जाता है. सेविंग अकाउंट के मुकाबले FD में निवेशकों को बेहतर ब्याज दर मिलती है. हर एक बैंक में FD पर ब्याज दरें अलग-अलग होती हैं. सीनियर सिटीजन्स को FD (Fixed deposits) पर ज्यादा ब्याज मिलता है. आम जनता के मुकाबले सीनियर सिटिजन्स को 0.5 फीसदी अतिरिक्त ब्याज का फायदा मिलता है. आइये जानते हैं किन बैंकों में सबसे ज्यादा ब्याज मिल रहा है.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India- SBI)
7 से 45 दिनों के लिए FD पर 2.9 फीसदी ब्याज है.
46 दिनों से 179 दिनों के बीच 3.9 फीसदी ब्याज है.
180 दिन से 1 एक साल से कम के लिए FD पर 4.4 फीसदी ब्याज मिलता है.
1 साल से 2 साल के मैच्योरिटी पीरियड पर 4.9 फीसदी ब्याज मिलता है.
2 साल या 3 साल से कम के मैच्योरिटी पीरियड में 5.1 फीसदी ब्याज मिलता है.
3 साल और 5 साल से कम के लिए 5.3 फीसदी ब्याज मिलता है.
5 साल से 10 साल तक के लिए 5.4 फीसदी ब्याज SBI दे रहा है.
SBI सीनियर सिटीजन्स को 50 bps अतिरिक्त ब्याज देता है.
सीनियर सिटीजन्स को 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए 6.2 फीसदी ब्याज मिलता है.
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
7 से 45 दिनों के लिए 3 फीसदी ब्याज मिलता है.
एक साल से कम समय के लिए 4.5 फीसदी ब्याज दे रहा है.
1 से 3 साल तक के लिए PNB 5.20 फीसदी ब्याज दे रहा है.
5 से 10 साल तक के लिए बैंक 5.25 फीसदी FD पर ब्याज दे रहा है.
HDFC Bank
7 से 29 दिन के लिए 2.50 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
30 से 90 दिन के लिए जमा पर 3 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
91 दिन से 6 महीना की मैच्योरिटी पर बैंक 3.5 फीसदी और 91 दिनों से 6 महीना के लिए 4.4 फीसदी ब्याज है.
1 साल से 2 साल के लिए 4.90 फीसदी
2 साल से 3 साल के लिए 5.15 फीसदी
3-5 साल के लिए 5.30 फीसदी
5 से 10 साल तक के लिए बैंक FD पर 5.50 फीसदी ब्याज है.
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda)
7 से 45 दिनों के लिए FD पर 2.80 फीसदी ब्याज है.
46 से 180 दिन के लिए 3.70 फीसदी ब्याज है.
181 से 270 दिनों के लिए 4.30 फीसदी.
271 दिनों से ज्यादा और 1 साल से कम पर 4.40 फीसदी ब्याज है.
1 साल की मैच्योरिटी पर बैंक 5 फीसदी ब्याज दे रहा है.
1 साल से ऊपर से 2 साल तक के लिए 5 फीसदी ब्याज है.
2 साल से 3 साल तक के लिए 5.10 फीसदी ब्याज है.
3 से 10 साल तक के लिए 5.25 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
केनरा बैंक (Canara Bank)
7 से 45 दिनों की मैच्योरिटी पर 2.95 फीसदी ब्याज है.
46 से 90 दिनों के लिए FD पर 3.90 फीसदी ब्याज है.
180 से 1 साल से कम के लिए 4.45 फीसदी ब्याज है.
1 साल की मैच्योरिटी पर बैंक 5.25 फीसदी ब्याज है.
1 साल से ऊपर और 2 साल से कम के लिए 5.20 फीसदी है.
2 साल से ऊपर और 3 साल से कम के लिए 5.40 फीसदी ब्याज है.
3 साल से ऊपर और 10 साल के लिए 5.50 फीसदी ब्याज है.