वायरल न्यूज़स्पेशल

विपिन रावत सहित शहीद वीर सपूतों को सपा ने दी श्रद्धाजंलि*

*विपिन रावत सहित शहीद वीर सपूतों को सपा ने दी श्रद्धाजंलि*

 

मुजफ्फरनगर

सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर सपा नेताओं कार्यकर्ताओ ने हेलीकॉप्टर क्रेश में शहीद हुए देश के महान सपूत सीडीएस बिपिन रावत व अन्य शहीदों को नमन करते हुए शोक प्रकट किया।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि भारतीयों ने देश के महान सपूतों को इस ह्रदयविदारक दुर्घटना में खो दिया है।

पूरा देश इस दुख भरी घटना से सदमे में है उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।

सपा नेताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

सपा जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट,सपा जिला महासचिव जिया चौधरी, सपा नेता रामनिवास पाल, सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, सपा कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, प्रदेश सचिव यूथ ब्रिगेड शमशेर मलिक, प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी डॉ इसरार अल्वी,सपा लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष संदीप धनगर, सपा नेता हरेंद्र पाल,सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी,मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक, मजदूर सभा जिलाध्यक्ष नासिर राणा, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित पवार बारी,पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष टीटू पाल रमन,युवा सपा नेता अरशद मलिक,सलमान त्यागी,वसीम राणा,एहसान अंसारी,मेहताब सैफी,सहित अनेक सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।