Sunday, November 24, 2024

राज्यवायरल न्यूज़

सत्तासीन भाजपा की केन्द्र व राज्स सरकार पर लगाये वादा खिलाफी करने के आरोप -एसडीपीआई 2022 विधानसभा का सभी सीटों पर लडेगी चुनाव  

आज होगा एसडीपीआई उत्तर प्रदेश लोकतंत्र सम्मेलन

-सत्तासीन भाजपा की केन्द्र व राज्स सरकार पर लगाये वादा खिलाफी करने के आरोप

-एसडीपीआई 2022 विधानसभा का सभी सीटों पर लडेगी चुनाव

मुजफ्फरनगर। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंड़िया  के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीएम कामले ने भाजपा सरकार को बढ़ती महँगाई व बेरोजगारी के मुद्दो को लेकर घेरते हुए जमकर तंज कसा। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंड़िया के पदाधिकारियों ने मेरठ रोड़ स्थित एक होटल में मीड़िया सेटर के पत्रकारो से वार्ता कर सत्तासीन भाजपा सरकार में बढ़ती महंगाई व बेरोजबारी को लेकर अपनी भडास निकालते हुए आगामी 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपने प्रत्याशी को भाजपा के खिलाफ खड़ा करने की बात कही। एसड़ीपीआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीएम कामले ने कहा कि भाजपा सरकार में गरीबो,मजलुमो व असहाय जनता का खून चूसने का काम किया जा रहा हैं। इसके अलावा उन्होने भाजपा को पूंजी पतियो की सरकार बताते हुए गरीबो के साथ सौतेला व्यावहार करने आरोप लगाया हैं। उनका कहना है कि भाजपा के द्वारा चुनावी दौर में वोटर को लुभाने के लिए बड़े बड़े वादे तो कर लिए लेकिन उनको निभाना नही आया। एसडीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम ने कहा कि देश लोकल हंगर इंडेक्स प्रेसकी स्वतंत्रता सूचकांक में निचले स्तर पर पहुंच गया है । देश में लोकतंत्र की मूल आत्मा और संवैधानिक मूल्यों पर कुलराधात हुआ है सरकारों की गलत नीतियों के कारण देश अपार प्राकृतिक संसाधनों के बावजूद एक रणनीति के तहत देश को अंधकार में धकेलने का कुचक्र चल रहा है फासीवादी सांप्रदायिक शक्तियों के दुष्प्रचार से सदियों से ईवारा व सामंजस्य पूर्ण सामाजिक ताने – बाने किया जा रहा है । केंद्र सरकार फेडरल व्यवस्था को नष्ट कर रही है तथा राज्यों से उनके अधिकारों को है। नोटबंदी, जीएसटी, महंगाई, बेरोजगारी, कृषि कानून केरुद्ध किसान आंदोलन में हठधर्मिता , महामारी कुव्यवस्था ने देश की शांति , सुख और विकास को समाप कर दिया है । करोना महामारी में गंगा तट इंसानी लाशों का अनादर व अन्य मानवीय कार्यों से भेदाव की नीति पनप रही है । सरकार की सांप्रदायिक बंटवारे की निधि से सांप्रदायिक सद्भाव व सौहावर्ण वातावरण विषैला होता जा रहा है साथ ही संस्थाओं को पंगु बना कर उन्हें बड़े औद्योगिक घरानों के हको कर देश की अर्थव्यवस्था को ध्वस्त किया। इसके अलावा बताया कि दलितों , पिछडा वर्ग , निर्बल व वंचित वर्ग पर जुल्म व नाइंसाफियां चरम सीमा पर हैं । कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर है उन्नाव , हाथरस , कानपुर , महोबा , लखीमपुर किसानों का नरसंहार आदि लवारदातों में लोकतंत्र को बुरी तरह रौंदा गया है । छीन रही में भयंकर पर हजारों जातिगत व वैधानिक अब जा रहा है । तो दम तोड़ कोशिश की ऐसी परिस्थिति में लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक मूल्यों की रक्षा एवं जन जागरण हेतु सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया द्वारा 19 दिसम्बर 2021 को प्रातः 10.30 बजे से बझेड़ी रोड निकट मदीना चौराहा मुजफ्फरनगर यूपी में उत्तर प्रदेश लोकतंत्र सम्मेलन किया जा रहा है जिसमें ए डी पी आई के राष्ट्रीय राक्ष माननीय एम के फैज विख्यात मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना सज्जाद नोमानी साहब , पूर्वराज्य सभा सांसद मौलाना ओबैदुल्लाह खान आजमी, पूर्व सांसद लालमणि शोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट शाहुद्दीन अहमद सफी बी . एम . काले राष्ट्रीय महासचिव सीताराम कोहियाजी यासमीन फारुकी , राष्ट्रीय सचिव अल्फासो फ्रेको , एस डीपीआई उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष निजामुद्दीन खान सहित नेतागण सम्बोधित करेंगे। इस दौरान बीएम कामले, सीताराम, मोहम्मद कामिल एवं रकीब राणा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।