हिन्दुओं को कट्टर दिखानेवाले तथा लव जिहाद को बढावा देनेवाली फिल्म ’अतरंगी रे’ के बहिष्कार की मांग
Boycott_Atrangi_Re : हिन्दुओं को कट्टर दिखानेवाले तथा लव जिहाद को बढावा देनेवाली फिल्म ’अतरंगी रे’ के बहिष्कार की मांग
December 28, 2021
राष्ट्रीय ट्रेंड में शीर्ष स्थान पर
कुछ दिन पूर्व ही ‘अतरंगी रे’ यह फिल्म हॉट स्टार पर प्रदर्शित हुई है । इस फिल्म में ठाकूर (भगवान राम के वंशज) नाम के हिन्दू परिवार को क्रूर तथा मुस्लिम विरोधी दिखाया गया है । फिल्म की अभिनेत्री सारा अली खान जो रिंकू का किरदार निभा रही है उसे सज्जाद नाम के लडके (अक्षय कुमार) से प्यार करते दिखाया है, इससे लव जिहाद को भी बढावा दिया गया है । साथ ही इसमें रामायण तथा हिन्दू धर्म का भी अनादर किया गया है । इस तरह फिल्म को बहुत ही महीन पद्धति से हिन्दुओं को कठघरे में खडा किया गया है ।
यह ध्यान में आने पर हिन्दुओं में रोष की भावना उत्पन्न हुई है । बॉलीवूड का हिन्दू आस्था पर प्रहार कोई नई बात नहीं है । इसका परिणाम का आज ट्विटर पर देखने को मिला । सोशल मीडिया यूजर्स ने आज ट्विटर पर दोपहर से #Boycott_Atrangi_Re हॅशटॅग से फिल्म का बहिष्कार करने की जोरदार मांग शुरु की । यह ट्रेंड लगभग २ से अधिक घंटे शीर्ष स्थान पर था। इस ट्रेंड में 55 हजार से अधिक ट्विट्स हुए है इसके साथ फिल्म में लव जिहाद होने के कारण ‘लव जिहाद’ यह की-वर्ड भी १३ वे स्थान पर था ।
यूजर्स ने लिखा, इस फिल्म में एक हिन्दू परिवार मुस्लिम लडके को मार देता है, क्योंकि वह उनके लडकी से प्यार करता है । लेकिन वास्तव में ऐसी अनेक घटनाए हुई है, जहां हिन्दू युवकों को मुस्लिम लडकी से प्यार की सजा मिली है मौत, इस पर काई फिल्म बनाने का साहस क्यों नही करता ?
एक ने लिखा, ऐसी फिल्मों ने लव जिहाद की शिकार लडकियों के साथ बहुत अन्याय किया है, क्या यह फिल्म झूठे प्रेम की ओर लडकियों को अधिक आकर्षित नहीं करेगी, जो किसी की जान ले सकती है ?
एक ने कहा, ऐसी हिन्दू विरोधी फिल्मे सेंसर कैसे नही होती ? क्या सेंसर बाेर्ड सो रहा है ?
ट्रेंड के कुछ ट्विट्स…
https://twitter.com/i/status/1475800527283707908