क्राइमवायरल न्यूज़

04 गौतस्कर अभियुक्तों के विरुद्ध की गयी जिलाबदर की कार्यवाही”*

*”04 गौतस्कर अभियुक्तों के विरुद्ध की गयी जिलाबदर की कार्यवाही”*

 

थाना छपार, जनपद मुजफ्फरनगर

 

अवगत कराना है कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु आज दिनांक 10.01.2022 को थाना छपार पुलिस द्वारा 04 गौतस्कर अभियुक्तों को जनपद से 06 माह के लिये जिलाबदर किया गया है तथा अभियुक्तों के विरुद्ध मुनादी कराकर जिला बदर के आदेश की तामील करायी गयी है।

 

*जिलाबदर किये गये अभियुक्तों के नाम-*

*1.* अफजाल पुत्र यासीन निवासी ग्राम खुड्डा थाना छपार, मुजफ्फरनगर।

*2.* राशिद उर्फ शेखचिल्ली निवासी उपरोक्त।

*3.* मुनव्वर पुत्र सिकन्दर निवासी उपरोक्त।

*4.* शानवीर पुत्र मुनव्वर निवासी उपरोक्त।

 

*मीडिया सेल*

*मुजफ्फरनगर पुलिस*