Friday, November 22, 2024

राज्य

70 केंद्रों में स्कॉलरशिप परीक्षा, चार साल तक मिलेंगे एक हजार:Himachal News

शिमला

हिमाचल प्रदेश में स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर एससीईआरटी सोलन द्वारा रविवार को नेशनल मैरिट कम मिन्स स्कॉलरशिप स्कीम परीक्षा करवाई गई। प्रदेश के 70 परीक्षा केंद्रों में यह परीक्षा हुई। परीक्षा दो सत्रों में सुबह दस से 12 बजे और शाम को दो से चार बजे तक आयोजित की गई। इसके लिए प्रदेश भर के 6130 छात्रों को कॉल लेटर जारी किए गए हैं। स्कॉलरशिप परीक्षा में वर्ष 2021-22 के आठवीं कक्षा के छात्र भाग ले रहे हैं जिन्हें अगले चार वर्षों तक हर माह 1000 रुपए की स्कॉलरशिप मुहैया करवाई जाएगी। अगर चार वर्षों के अंदर स्कॉलरशिप का छात्र फेल हो जाता है तो उसे आगे यह स्कॉलरशिप नहीं मिल पाएगी। छात्र भी स्कॉलरशिप परीक्षा के लिए काफी उत्साहित नजर आए।

गौर रहे कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय के शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा हर साल गरीब परिवार के बच्चों को माध्यमिक शिक्षा में प्रोत्साहन के लिए उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए छात्रवृत्ति को दिया जाता है। एमएमएसएस स्कॉलरशिप कक्षा नौवीं से कक्षा 12वीं तक के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को दिया जाता है। यह एक छात्रवृत्ति परीक्षा होती है। बता दें कि इस छात्रवृत्ति योजना को मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा साल 2008 में शुरू किया गया था। इसमें सालाना 12000 रुपए की स्कॉलरशिप दी जाती है।