Sunday, November 24, 2024

राष्ट्रीय

कोलकाता के सिनेमा हॉल में ‘द कश्मीर फाइल्स’ की स्क्रीनिंग रोकने की कोशिश

बुधवार रात यहां हॉल में जब ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म चल रही थी तब अंदर घुसे एक अल्पसंख्यक समुदाय के शख्स ने कश्मीर की आजादी और भारत के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

कोलकाता के एक सिनेमा हॉल में द कश्मीर फाइल्स फिल्म की स्क्रीनिंग रोकने की कोशिश हुई है। घटना टॉलीगंज के नवीना सिनेमा हॉल की है। यह सिनेमा हॉल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के पास है।

दावा है कि बुधवार रात यहां हॉल में जब ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म चल रही थी तब अंदर घुसे एक अल्पसंख्यक समुदाय के शख्स ने कश्मीर की आजादी और भारत के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। उसका साथ और भी उसी समुदाय के युवक देने लगे थे, जिसके बाद हंगामा बढ़ने लगा। देखते ही देखते अन्य समुदाय के लोग भी एकजुट हो गए और उन्हें पकड़कर सिनेमा हॉल से बाहर निकाला। हंगामे की वजह से करीब 20 मिनट तक फिल्म की स्क्रीनिंग रोक देनी पड़ी। बाद में भारत के खिलाफ नारेबाजी कर रहे लोगों को बाहर निकाल दिया गया तो भारत माता की जय और वंदेमातरम के नारे लगाए गए जिसके बाद फिल्म की दोबारा स्क्रीनिंग शुरू की गई।

ममता ने कहा, यह बनावटी कहानी

वहीं ममता बनर्जी ने द कश्मीर फाइल्स का नाम लिए बिना कहा कि किसी को भी सिनेमा हाल में फिल्म देखने की जरूरत नहीं है। यह बनावटी कहानी है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। फिल्म पैसे देकर बनाई जाती है। बंगाल में माहौल न बिगाड़ें, नहीं तो अंजाम ठीक नहीं होगा।