राष्ट्रीय

गाड़ियों में अब एक्स्ट्रा टायर की जरूरत खत्म

दिव्य प्रभात के व्हाट्सएप ग्रुप से अभी  जुड़े 9458877900 दिव्य प्रभात  के पोर्टल में विज्ञापन लगवाए और अपने व्यवसाय को   पहुंचाएं आसमान की ओर

बीते कुछ समय से केंद्र के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कई नियमों को या तो संशोधित किया है या फिर बदलाव हुआ है.

इसी कड़ी में सरकार ने एक और गाइडलाइन जारी की है. ये गाइडलाइन वाहनों में टायर के हवा से जुड़ी है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं..

मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स नियमों में संशोधन किया गया है. इसके तहत अधिकतम 3.5 टन वजन तक के वाहनों के लिए टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम का सुझाव दिया गया है.

इस सिस्टम में सेंसर के जरिए ड्राइवर को ये जानकारी मिल जाती है कि गाड़ी के टायर में हवा की स्थिति क्या है.हवा कम होने की स्थिति में गाड़ी के डैशबोर्ड पर ड्राइवर को अलर्ट मिल जाएगा. इसके माध्यम से सड़क सुरक्षा में बढ़ोतरी करता है.इसके साथ ही मंत्रालय ने टायर मरम्मत किट की भी अनुशंसा की है. इसमें टायर पंक्चर (ट्यूबलेस टायर) होने के समय रिपेयर किट के उपयोग से सीलेंट को टायर ट्रेड में पंक्चर हुए स्थान पर एयर सील के साथ डाला जाता है.टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और टायर रिपेयर किट उपलब्ध होने की स्थिति में वाहनों में अतिरिक्त टायर या स्टेपनी की जरूरत समाप्त हो जाएl

 

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram