आरपीएससी आरएएस भर्ती: आयोग ने 26 सेवाओं के लिए निकालीं हैं भर्तियां, 28 जुलाई से शुरू होंगे आवेदन
राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) द्वारा निकालीं गई रिक्तियों के लिए 28 जुलाई से आवेदन कर सकते हैं।राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर 988 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। 28 जुलाई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। बता दें कि इस बार ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थी के लिए पहली बार आरक्षण इस सेवा में लागू किया गया है। इस नौकरी से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे योग्यता, पदों का विवरण, चयन प्रक्रिया आदि के लिए आगे पढ़िए। पदों का विवरण
कुल पद – 988
राजस्थान सहकारिता अधीनस्थ सेवा – 148
राजस्थान खाद्या एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा – 126
राजस्थान तहसीलदार सेवा – 111
राजस्थान श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा – 80
राजस्थान प्रशासनिक सेवा – 76 पद
राजस्थान पुलिस सेवा – 77 पद
राजस्थान कृषि सेवा – 68
राजस्थान वाणिज्यिक सेवा – 38 पद,
राजस्थान कृषि विपणन अधिकारी – 37
राजस्थान समेकित बाल विकास अधीनस्थ सेवा – 36
राजस्थान सहकारी सेवा – 33 पद,
राजस्थान आबकारी अधीनस्थ सेवा – 32
राजस्थान लेखा सेवा – 32 पद,
राजस्थान ग्रामीण विकास सेवा – 21
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधीनस्थ सेवा -19
राजस्थान कारागार सेवा – 09 पद,
राजस्थान समेकित बाल सेवा – 08 पद,
राजस्थान नियोजन सेवा – 07 पद,
राजस्थान परिवहन सेवा – 07 पद,
राजस्थान खाद्य एवं नागरिक परिषद सेवा – 06 पद,
राजस्थान उद्योग सेवा – 04 पद
राजस्थान राज्य बीमा सेवा – 04 पद,
राजस्थान पर्यटन सेवा – 04 पद,
राजस्थान उद्याेग अधीनस्थ सेवा – 03
राजस्थान नियोजन अधीनस्थ सेवा – 02
राजस्थान श्रम कल्याण – 1 पद आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि – 28 जुलाई, 2021
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – 27 अगस्त, 2021
आवेदन शुल्क – सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को 350 रुपये बतौर शुल्क जमा करना होगा। वहीं ओबीसी/ बीसी/ ईडब्ल्यूएस और एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क क्रमश: 250 और 100 रुपये निर्धारित की गई है।
अन्य जानकारियां
आयु सीमा – आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता – किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक करने वाले अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी खबर के आखिरी में दिए गए लिंक पर क्लिक कर अधिसूचना पढ़ सकते हैं।
चयन प्रक्रिया – आवेदकों का चयन राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। आरएएस प्री 2021 के पहले पेपर में सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान से 200 अंकों के सावाल पूछे जाएंगे। जिन्हें हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा। वहीं मुख्य परीक्षा में विकल्पीय प्रकार के 150 सवाल पूछे जाएंगे।
आधिकारिक वेबसाइट
आधिकारिक अधिसूचना