Sunday, November 24, 2024

स्पेशल

ब्राह्मण ही तय करेंगे यूपी की गद्दी – नकुल भारद्वाज

ब्राह्मण ही तय करेंगे यूपी की गद्दी – नकुल भारद्वाज

पार्टी कोई भी हो जो ब्राह्मणों को समझे वोट उसी को मिलेगी

मेरठ । अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा युवा प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी ने नकुल भारद्वाज ने कहाँ की सरकार ब्राह्मणों को भूलकर राजनीति कर रही है । ब्राह्मणों पर हुए अत्याचारों को भी यूपी सरकार भूला चूकि है । तीन दशक से मंडल और कमंडल की राजनीति की प्रयोगशाला रहे प्रदेश में इस बार ब्राह्मण धुरवीकरण करने की कोशिश हो रही है। जाति बनाम धर्म की राजनीति में इस बार सबकी नजर ब्राह्मण वोटर पर है। ब्राह्मणों को देखना होगा कौन मुखिया ब्राह्मणों के बारे में कितना सोचता है । ब्राह्मणों की लुभाने की राजनीति का ही नतीजा है कि अखिलेश यादव ने परशुराम भगवान की प्रतिमा बनाने का ऐलान किया तो बसपा ने भी परशुराम भगवान के सम्मान को बढ़ाने का वादा कर दिया। कांग्रेस पहले ही राज्य में ब्राह्मणों पर अत्याचार का आरोप लगा चुकी है। यानि हर कोई ब्राह्मणों को लूभाने की कोशिश में है। भाजपा को सत्ता मंे आने के लिए आज वो दलितों- पिछड़ों और अति पिछड़ों की पार्टी बनती जा रही है, पर यूपी में बीजेपी के कोर वोटर सवर्ण ही रहे हैं, इस क्रम में ब्राह्मण समुदाय ठगा महसूस कर रहा है। अजय मिश्रा के रूप में केवल एक ब्राह्मण को केंद्रीय मंत्रीमंडल में जगह मिली है वो भी राज्य मंत्री की हैसियत से ही । तब की यूपी में ब्राह्मणों का वोट काफी महत्वपूर्ण रहा है, कोई भी पार्टी बिना ब्राह्मणों के समर्थन के यूपी में सरकार बनाने के बारे में सोच भी नहीं सकती है ।