ADD.
SHRISIDDHI VINAYAK COMPUTERS
Read news
IAS Interview Questions : झुठ बोलते समय शरीर का कौन सा अंग गर्म हो जाता है ?
दोस्तों, देश के सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा यूपी एससी (UPSC Exam) की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा हाल में संपन्न हुई है। इस परीक्षा के बाद कैंडिडेट्स मेन्स की तैयारी में जुट गए हैं। मेन्स परीक्षा में सफल होने के बाद कैंडिडेट्स को इंटरव्यूHomeKnowledge
IAS Interview Questions : झुठ बोलते समय शरीर का कौन सा अंग गर्म हो जाता है ?
दोस्तों, देश के सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा यूपी एससी (UPSC Exam) की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा हाल में संपन्न हुई है। इस परीक्षा के बाद कैंडिडेट्स मेन्स की तैयारी में जुट गए हैं। मेन्स परीक्षा में सफल होने के बाद कैंडिडेट्स को इंटरव्यू का सामना करना होता है।
KNOWLEDGE
By Arushi Srivastava Last Updated Dec 25, 2020
Share
IAS Interview Questions : दोस्तों, देश के सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा यूपी एससी (UPSC Exam) की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा हाल में संपन्न हुई है। इस परीक्षा के बाद कैंडिडेट्स मेन्स की तैयारी में जुट गए हैं। मेन्स परीक्षा में सफल होने के बाद कैंडिडेट्स को इंटरव्यू का सामना करना होता है। हर साल लाखों बच्चे यूपी एससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Civil Services Exam) के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के मन में यही इच्छा रहती है कि वह इस परीक्षा में पास होकर आईएएस बनें। लेकिन यह इतना आसान नही इसमें चयनित होने के लिए कई पड़ावों को पार करना होता हैं। सबसे पहले तों एग्जाम को पास करना ही बहुत ही बड़ी बात है, और दूसरा एग्जाम के बाद इंटरव्यू भी क्लियर कर लेना यह बहुत ही बड़ी बासिविल सर्विस एग्जाम के बाद इंटरव्यू भी बहुत कठिन होता है। कई बार इंटरव्यू में कैंडिडेट्स फेल हों जाते है और हाथ में आई नौकरी गंवा देते हैं। इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल कैंडिडेट का दिमागी कौशल परखने वाले होते हैं। यह सवाल आम लोगों कें बस से ही बाहर होते हैं। इन बातों को ध्यान में रखते हुए हम आपको इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ट्रिकी सवाल के बारे में बता रहे हैं। आपनें कभी नही सोचा होगा की ऐसे भी सवाल होते है और उनके मजेदार जवाब। आइए जानते हैं IAS इंटरव्यू के पेचीदा सवाल और उनके जवाब के बारे में-
सावाल :-
1. दुनिया में सबसे कम उम्र में प्रधान मंत्री कौन बने ?
2. सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना ज्यादा कठीन क्यों है?
3. झुठ बोलते समय शरीर का कौन सा अंग गर्म हो जाता है ?
4. कौन सा देश है जहां लड़कियाँ कुंवारी हैं क्योंकि शादी करने के लिए लड़कों की कमी हैं ?
5. 6,5 और 9 के बीच कौन सा चिन्ह लगाएं जिससे आने वाली संख्या 5से बड़ी और 9 से छोटी हो ?
6. वो कौन सा फल है जिसे लोग बिना धोए आसानी से खा लेते है ?
7. अगर तुम्हारे मामा की बहन तुम्हारी मौसी नहीं है तो क्या ?
8. एक लड़की को देख आदमी ने कहा इसकी माता का पिता मेरा ससुर है, लड़की उस आदमी की कौन हैं ?
9. हमारे पास दो आंखे हैं तो हम केवल एक समय में एक चीज ही10. अगर आपको पता चले कि पत्नी का किसी दूसरे शख्स के साथ अफेयर है तो आप क्या करोगे ?
जावाब :-
1. फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिनदुनिया की सबसे कम उम्र की पीएम बनी।
2. बर्फ में घर्षण कम होता है सड़क पर ज्यादा।
3. कान
4. ब्राजील की पहाड़ियों में स्थित नोएवा दो कॉर्डेरियो कस्बे में लड़कियाँ कुंवारी हैं वहां लड़कों की स्ख्या काफी कम है।
5. दशमलव।
6. केला।
7. मां
8. पुत्री
9. हम अपनी आंखों से नहीं दिमाग से चीजों को देख पाते हैं और दिमाग के हिसाब से ही आंखे काम करती हैं और दोनों आंखे एक साथ एक चीज पर टारगेट करती हैं। दोनों आंखें उस चीज की धुंधली अलग छवियां बनाती है और दिमाग उसे एक करके सही रूप में दर्शाता है।
10. सर, मैं एडल्टरी के लिए धारा-497 में प्रावधान के तहत गैर पुरुष के ऊपर पत्नी के साथ संबंध बनाने के आरोप लगाकर केस करूंगा। इस धारा से उसके खिलाफ केस किया जा सकता है। साथ ही, पत्नी को समझाने की कोशिश भी करूंगा, ताकि हमारा रिश्ता फिर से संभल जाए। क्यो देख पाते हैं ?त हैं।