ADD.
SHERE PUNJUB PARLOUR
दिव्य प्रभात व्हाट्सएप ग्रुप से अभी Jude 945 8877 900 एवं दिव्य प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगवाएं और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओरl एक नजर विज्ञापन की ओरशेरे पंजाब आइसक्रीम पार्लर शहर की सबसे प्रतिष्ठित दुकान हमारे यहां custard gilas, केसर मिल्क बोतल, आइसक्रीम, रबड़ी, रबड़ी फालूदा, केसर रबड़ी khir, van one perfect shop, hawmor and vadilal. पता रुड़की रोड निकट कोतवाली के बराबर में मुजफ्फरनगर proprietor Devendra Singh +919458541696
आप ऑनलाइन ऑर्डर भी मंगा सकते हैं
https://d-sherepunjabicecreamparlour.dotpe.in/
Read news.
युवाओं के लिए खुशियां लेकर आएगा साल 2021, यूपी में 50 हजार बंपर भर्तियां
नए साल में UPSSSC देगा 50 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां. जानें यूपी सरकार के किस विभाग में कितनी वैकेंसी.
नए साल में UPSSSC देगा 50 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां. जानें यूपी सरकार के किस विभाग में कितनी वैकेंसी.नई दिल्ली: सरकारी नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए साल 2021 नई उम्मीदें लेकर आएगा. उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए बहुत अच्छी खबर है कि नए साल में लगभग 50 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं. इसके लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) (यूपीएसएसएससी) की तरफ से इसकी तैयारियां भी शुरू हो गईं हैं.मांगे गए संशोधित प्रस्ताव
अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यूपीएसएसएससी (UPSSSC) को 40 हजार के करीब खाली पदों पर भर्तियां करने संबंधी प्रस्ताव भी मिल चुके हैं, वहीं कुछ विभागों से 10 हजार से अधिक पदों के लिए संशेधित प्रस्ताव मांगे गए हैं.
समझें चयन प्रक्रिया
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग नए साल में सबसे पहले प्रारंभिक अर्हता परीक्षा कराएगा और इसके बाद भर्तियों के संबंध में विज्ञापन (advertisement) निकाल कर आवेदन लेगा. प्रारंभिक परीक्षा अप्रैल 2021 में कराने की तैयारी की जा रही है जबकि मुख्य परीक्षा (Main Exam) मई तक कराकर सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे.
आवेदन की योजना
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC Recruitment 2021) इन भर्तियों के लिए आवेदन की घोषणा जल्द ही करेगा. पदों के हिसाब से योग्यता निर्धारित की जाएगी. स्नातक, प्रोफेशनल कोर्सेज और इंटरमीडिएट समेत तकनीकी योग्यता वाले पदों पर ग्रुप वाइज आवेदन मंगाने की योजना बनाई जा रही है. इसके लिए आयोग अलग-अलग विभागों से आए भर्ती प्रस्तावों को योग्यता के आधार पर अप्रारूप तैयार करने के लिए बनी टीम
कहा जा रहा है कि इस प्रक्रिया से परीक्षा कराने और परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों, दोनों को आसानी होगी. परीक्षा का पाठ्यक्रम (Exam Syllabus) ऑनलाइन उपलब्ध होगा. इसे आयोग की ओर से जारी किया जाएगा. पाठ्यक्रम का प्रारूप तैयार करने के लिए तीन सदस्यों की टीम बनाई गई है.
पाठ्यक्रम होगा ऑनलाइन (Online)
अभ्यर्थियों को अधीनस्थ सेवा आयोग (Subordinate Service commission) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का पाठ्यक्रम ऑनलाइन उपलब्ध होगा. इसे आयोग की ओर से जारी किया जाएगा पाठ्यक्रम का प्रारूप तैयार करने के लिए तीन सदस्यों की टीम बनाई गई है, जो प्रारूप बनाने के बाद अध्यक्ष को देगी, जिसके बाद इसे ऑनलाइन जारी किया जाएगा. जिससे अभ्यर्थियों को सुविधा मिपदों का विवरण (Description of posts)
विभाग पदों की संख्या
परिवार कल्याण – 9222
लेखपाल – 7882
विभिन्न विभागों में लिपिक- 7000
बाल विकास पुष्टाहार- 3448
ग्राम्य विकास- 1658
लेखा परीक्षक- 1303
बेसिक शिक्षा- 1055
माध्यमिक शिक्षा- 500
नगर निकाय- 383
लेगी.लग करेगा.इसके अलावा आयोग भर्ती परीक्षाओं को फूलप्रूफ बनाने के लिए फरवरी में एक वेबिनार भी आयोजित कराने जा रहा है. इसमें एसआईटी, एसटीएफ के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा कराने वालों के साथ विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जाएगा. इसमें उनके अनुभवों और उनके द्वारा दिए गए सुझावों के आधार पर भर्ती परीक्षा का प्रारूप तय किया जाएगा, जिससे धांधली रुके और तय समय पर भर्तियां हो सकें.अधिक जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की वेबसाइट पर विजिट करें.l