Sunday, November 24, 2024

राष्ट्रीय

अब बुढ़ापे की नो टेंशन हर महीना मिलेगी ₹10000 पेंशन

दिव्य प्रभात के व्हाट्सएप ग्रुप से अभी जुड़े9458877900,  दिव्य प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगवाए और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओरl

  एक नजर विज्ञापन की ओर

सिद्धबली में जाकर और भी प्रतिष्ठानों का मजा ले सारी मिठाइयों का जरूर एक बार सेवन आइए हम आपको दिखाते हैं क्या-क्या बनता है स्पेशल  सिद्धबली में

यह आपके लिए स्पेशल सिद्धबली की काजू गुलाब

सिद्धबली की स्पेशल बाल मिठाई एक बार जरूरसेवन करें

सिद्धबली का स्पेशल काजू समोसा एक बार तो जरूर खाएं और अपनी जी को ललचाए

Sidhbali ki special Pan mithaai bilkul पान जैसा स्वाद

सिद्धबली में जाकर और भी मिठाइयों का सेवन जरूर करें

आइए एक बार सेवा का मौका देकर हमें अपने आप को साबित करने का एक मौका दीजिए, हमारे यहां सारी तरह की मिठाइयां मिलती है रसगुल्ला काला, रसगुल्ला सफेद,, काजू कतली, मिल्क केक अपने हाथ से तैयार हुई शुद्ध देसी घी से निर्मित मिठाइयों का सेवन कीजिए hundred percent Shuddh se Nirmit🌹🌹🌹7983810041 proprietor आयुष. होम डिलीवरी के लिए के एक कॉल में आर्डर मंगाए lekin minimum order kam se kam 250 se upar Hona chahie. घर बैठे सिद्धबली के साथ मिठाई मंगाए और अपने जी को ललचाए

पढ़िए पूरी खबर

LIC की इस स्कीम से वरिष्ठ नागरिकों को ​हर महीने मिलेगी 10 हजार रुपए गारंटी पेंशन, जानें कैसे लें लाभ

Varishtha Pension Bima Yojana : 60 साल या इससे अधिक उम्र के लोग इस योजना के तहत कर सकते हैं आवेदन

इस स्कीम में 8 से 10 प्रतिशत का मिलता है ब्याज

नई दिल्ली। देश के वरिष्ठ नागरिकों को राहत देने के मकसद से सरकार उनके लिए एक खास योजना चला रही है। जिसका नाम वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना (Varishtha Pension Bima Yojana) है। इसके तहत सीनियर सिटीजन को हर महीने 10 हजार रुपए तक की पेंशन देने का प्रावधान है। अच्छी बात यह है कि इसमें 10 वर्ष की अवधि के लिए न्यूनतम 8 फीसदी का निश्चित लाभ दिया जाता है। तो क्या है ये योजना और कैसे मिल सकता है आपको लाभ, जानें पूरी प्रक्रिया।

 

क्या है यह योजना

वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना एक निवेश आधारित योजना है, जिसमें निवेश किए गए रकम के आधार पर वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन मिलती है। इसके तहत हर महीने 500 से लेकर 10 हजार रुपए तक की पेंशन दिए जाने का प्रावधान है। इस स्कीम की जिम्मेदारी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC Of India) को सौंपी गई है। योजना के अंतर्गत बीमा कंपनी 10 वर्ष की अवधि के लिए न्यूनतम 8 फीसदी का निश्चित लाभ (Guaranteed Return) देगी। वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना की खासियत यह है कि इसमें बैंक की ओर से दिए जाने वाले ब्याज के मुकाबले इसमें अधिक ब्याज मिलता है।वर्तमान योजना में न्यूनतम 8 फीसदी और अधिकतम 10 फीसदी ब्याज दिया जाता है।

 

स्कीम से जुड़ी खास बातें

1.योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की उम्र 60 या इससे अधिक होनी चाहिए

2.इस योजना में निवेश के तीन साल बाद क़र्ज़ लेने का प्रावधान है

3.कर्ज की राशि कुल निवेश का अधिकतम 75 फीसदी तक हो सकती है.

3.योजना में निवेश की गई मूल राशि निर्धारित अवधि के तय करने यानि मैच्योर होने पर वापस की जाती है

4.अगर बीमा धारक की इसी बीच मृत्यु हो जाती है तो मूल रकम उसके द्वारा नामित व्यक्ति (Nominee) को दी जाएगी

5.योजना में पेंशन का भुगतान केवल बैंकिंग प्लेटफार्म ECS या NEFT से ही हो सकेगा

 

कैसे मिलता है लाभ

वरिष्ठ पेंशन योजना के तहत आप जितनी पेंशन चाहते हैं उसी अनुपात में आपको योजना में एकमुश्त निवेश भी करना होगा। उदाहरण के तौर पर अगर कोई व्यक्ति हर महीने 500 रुपये पेंशन पाना चाहता है तो उसे 74,627 रुपये योजना में निवेश करने होंगे। अगर उसे हर महीने 5000 रुपये चाहिए तो उसे निवेश की राशि को बढ़ाकर 7,46,269 रुपये करने होंगे। इसी तहरह अगर कोई व्यक्ति हर महीने के बदले तिमाही, छमाही या वार्षिक आधार पर पेंशन लेना चाहता है तो वह अपनी सुविधानुसार इसे ले सकता है। इस योजना का एक लाभ और है कि अगर इंटरेस्ट रेट कम भी होता है तब भी लाभार्थी को 8 प्रतिशत से कम ब्याज नहीं मिलेगा। क्योंकि अतिरिक्त ब्याज की भरपाई सरकार की ओर से की जाएगी।