
दिव्य प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगवाए और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओर एवं दिव्य प्रभाt के व्हाट्सएप ग्रुप से अभी जुड़े 94588 77990
इस नई तकनीक से पांच मिनट में ही फोन की बैटरी 50% चार्ज हो जाएगी, पर कैसे
टेक जगत की जानी-मानी कम्पनी क्वालकॉम ने क्विक चार्ज 5 (Quick Charge 5 या QC 5 ) नाम की फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी लॉन्च की है. क्वालकॉम का कहना है कि ये नई टेक्नॉलजी फ़ोन की बैटरी को सिर्फ़ पांच मिनट में ज़ीरो से 50% तक चार्ज कर सकती है. क्विक चार्ज 5 का पावर आउटपुट 100W से भी ऊपर है.
क्वाल्कॉम क्विक चार्ज 5 फ़ास्ट चार्जिंग वाले फ़ोन साल की तीसरी तिमाही तक आएंगे. (फ़ोटो: क्वाल्कॉम)
टेक जगत की जानी-मानी कम्पनी क्वालकॉम ने क्विक चार्ज 5 (Quick Charge 5 या QC 5 ) नाम की फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी लॉन्च की है. क्वालकॉम का कहना है कि ये नई टेक्नॉलजी फ़ोन की बैटरी को सिर्फ़ पांच मिनट में ज़ीरो से 50% तक चार्ज कर सकती है. क्विक चार्ज 5 का पावर आउटपुट 100W से भी ऊपर है.
क्विक चार्ज 5 में क्या नया है
क्वालकॉम अपनी फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी को क्विक चार्ज कहती है. इससे पहले इसने दिसम्बर, 2016 में क्विक चार्ज 4.0 और जून, 2017 में क्विक चार्ज 4+ लॉन्च किया था. QC 4+ 45W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है.
कम्पनी के मुताबिक़, QC 4 या 4+ के मुक़ाबले QC 5 बैटरी को चार गुना तेज़ी से चार्ज करती है. इसके साथ इसका ही ये चार्जिंग के दौरान बैटरी के टेंपरेचर को 10 डिग्री सेल्सियस ठंडा रखती है. 100W+ चार्जिंग पावर के साथ-साथ QC 5 2S बैटरी सिस्टम को भी सपोर्ट करती है. यानी कि वो फ़ोन जिनके अंदर दो बैटरी लगी होती हैं, उनको भी फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाएगा. उदाहरण के तौर पर, सैमसंग के गैलेक्सी फ़ोल्ड स्मार्टफ़ोन में दो बैटरी लगी हैं.
QC 5 कैसे काम करती है
100W से ऊपर पावर भेजने के लिए QC 5 डुअल और ट्रिपल चार्ज टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करती है. यानी कि एक ही टाइम पर दो या तीन चैनल से चार्जिंग भेजती है. ये ऐसा ही है, जैसे बाल्टी भरने के लिए एक की जगह दो-तीन पाइप लगा दिए जाएं.
होम|न्यूज़ |क्या चल रहा है?
इस नई तकनीक से पांच मिनट में ही फोन की बैटरी 50% चार्ज हो जाएगी, पर कैसे
क्वाल्कॉम क्विक चार्ज 5 फ़ास्ट चार्जिंग वाले फ़ोन साल की तीसरी तिमाही तक आएंगे. (फ़ोटो: क्वाल्कॉम)
टेक जगत की जानी-मानी कम्पनी क्वालकॉम ने क्विक चार्ज 5 (Quick Charge 5 या QC 5 ) नाम की फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी लॉन्च की है. क्वालकॉम का कहना है कि ये नई टेक्नॉलजी फ़ोन की बैटरी को सिर्फ़ पांच मिनट में ज़ीरो से 50% तक चार्ज कर सकती है. क्विक चार्ज 5 का पावर आउटपुट 100W से भी ऊपर है.
क्विक चार्ज 5 में क्या नया है
क्वालकॉम अपनी फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी को क्विक चार्ज कहती है. इससे पहले इसने दिसम्बर, 2016 में क्विक चार्ज 4.0 और जून, 2017 में क्विक चार्ज 4+ लॉन्च किया था. QC 4+ 45W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है.
कम्पनी के मुताबिक़, QC 4 या 4+ के मुक़ाबले QC 5 बैटरी को चार गुना तेज़ी से चार्ज करती है. इसके साथ इसका ही ये चार्जिंग के दौरान बैटरी के टेंपरेचर को 10 डिग्री सेल्सियस ठंडा रखती है. 100W+ चार्जिंग पावर के साथ-साथ QC 5 2S बैटरी सिस्टम को भी सपोर्ट करती है. यानी कि वो फ़ोन जिनके अंदर दो बैटरी लगी होती हैं, उनको भी फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाएगा. उदाहरण के तौर पर, सैमसंग के गैलेक्सी फ़ोल्ड स्मार्टफ़ोन में दो बैटरी लगी हैं.
QC 5 कैसे काम करती है
100W से ऊपर पावर भेजने के लिए QC 5 डुअल और ट्रिपल चार्ज टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करती है. यानी कि एक ही टाइम पर दो या तीन चैनल से चार्जिंग भेजती है. ये ऐसा ही है, जैसे बाल्टी भरने के लिए एक की जगह दो-तीन पाइप लगा दिए जाएं.
Qc5 1
क्वाल्कॉम क्विक चार्ज 5 100W+ पावर आउटपुट सपोर्ट करता है. (फ़ोटो: क्वाल्कॉम)
कब आएगी QC 5
क्वाल्कॉम क्विक चार्ज 5 टेक्नॉलजी स्नैपड्रैगन 865 और 865+ प्लेटफॉर्म पर सपोर्ट करती है. इसके साथ ही आगे आने वाले प्रीमियम स्नैपड्रैगन प्रॉसेसर पर भी QC 5 सपोर्ट करेगी. क्वाल्कॉम का कहना है कि स्मार्टफ़ोन बनाने वाली कम्पनियां इस वक़्त इस फ़ास्ट चार्जिंग टेक को चेक कर रही हैं. इसने ये भी बताया कि Q3 2020, यानी साल की तीसरी तिमाही में QC 5 सपोर्ट करने वाले फ़ोन मार्केट में आने की उम्मीद है.
ओप्पो और रियलमी की 125W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी
कुछ दिन पहले ओप्पो ने 125W फ़ास्ट चार्जिंग वाला फ़्लैश चार्जर लॉन्च किया था, जिसके बाद इसकी सिस्टर कम्पनी रियलमी ने भी 125W अल्ट्रा डार्ट फ़ास्ट चार्जिंग टेक लॉन्च की थी. हमने डिटेल में इस पर चर्चा की थी कि फ़ास्ट चार्जिंग कैसे काम करती है और बैटरी पर इसका क्या असर होता है. आप नीचे लगा हुआ वीडियो देख सकते हैं.