Thursday, October 10, 2024

राष्ट्रीय

सुकन्या समृद्धि योजना में हर महीने निवेश करें 12500 और कुछ सालों बाद6397855

दिव्य प्रभात व्हाट्सएप ग्रुप से अभी Jude 945 8877 900 एवं दिव्य प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगवाएं और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओरl

Read this news

Sukanya Samriddhi Scheme: हर महीने करें 12,500 रुपए का निवेश, मेच्योरिटी पर मिलेगा 63,97,855 रुपए

Sukanya Samriddhi Scheme: इस योजना को भारत सरकार चलाती है. इसमें निवेश करने पर आपको पीपीएफ से भी ज्यादा ब्याज मिलता है. साथ ही इसमें निवेश का फायदा इनकम टैक्स में छूट के रूप में भी मिलता है.

Sukanya Samriddhi Scheme: जो लोग निवेश में रिस्क लेना नहीं चाहते और एक लम सम अमाउंट चाहते हैं, उनके लिए निवेश का एक बेहतर ऑप्शन है- सुकन्या समृद्धि योजना. इस योजना को भारत सरकार चलाती है. इसमें निवेश करने पर आपको पीपीएफ से भी ज्यादा ब्याज मिलता है. साथ ही इसमें निवेश का फायदा इनकम टैक्स में छूट के रूप में भी मिलता है. सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Scheme) में निवेश का एक बड़ा फायदा यह है कि पूरे निवेश पीरियड में आपको ज्यादा ब्याज मिलता है. पीपीएफ में हर तिमाही ब्याज दर में बदलाव नहीं होने की वजह से एक ही रेट पर सालभर बना रहता है.

 

सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट के फायदे को लेकर सेबी रजिस्टर्ड टैक्स और इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट जितेंद्र सोलंकी कहते हैं कि इस योजना में एक फाइनेंशियल ईयर में 1.5 लाख रुपए तक के निवेश पर ईईई टैक्स बेनिफिट मिलता है. इसका यह मतलब हुआ कि अगर कोई हर महीने इस योजना में 12,500 रुपए निवेश करता है तो इनकम टैक्स कानून के सेक्शन 80सी के तहत 1.5 लाख रुपए तक की टैक्स छूट ले सकता है. सोलंकी कहते हैं कि वैसे निवेशक जिन्हें बेटी है और वह कम रिस्क लेना चाहते हैं तो उनके लिए टैक्स बचाने के ऑप्शन के तौर पर सुकन्या समृद्धि योजना एक बेहतर ऑप्शन है.

इसी तरह, ट्रांसेंड कंसल्टेंट्स (Transcend Consultants) में वेल्थ मैनेजमेंट के डायरेक्टर कार्तिक झावेरी सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर का इस्तेमाल करते हुए बताते हैं कि अगर किसी को बेटी है तो उन्हें इस योजना में जन्म के समय से ही निवेश करना शुरू कर देना चाहिए. माता-पिता इस योजना में 15 साल तक पैसे जमा करने की स्थिति में होंगे, क्योंकि इस समयसीमा के बाद सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश नहीं कर सकते.

 

झावेरी कहते हैं कि अगर कोई पिता या माता अपनी बच्ची के लिए हर महीने इस योजना में 12,500 रुपए का निवेश करते हैं तो मेच्योरिटी के समय बच्ची को 63,97,855 रुपए मिलेंगे.इस योजना में एक तो इनकम टैक्स में छूट मिलती है तो दूसरी तरफ गारंटीड फिक्स्ड रिटर्न भी है. झावेरी का भी कहना है कि इस वजह से क्योंकि यह योजना बच्ची के भविष्य से जुड़ी है और आप निवेश का रिस्क भी नहीं लेना चाहते हैं तो यह एक बेहतर ऑप्शन है.l