Monday, November 25, 2024

राष्ट्रीय

बस 5 दिन में सोना हुआ है 51000 हजारी

दिव्य प्रभात के व्हाट्सएप ग्रुप से अभी जुड़े 9458877900 दिव्य प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगवाए और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओरl

 एक नजर विज्ञापन की ओर

  कुछ प्रतिष्ठानों पर नजर डालें और अपनी जी को ललचाए मजे की ओर



सिद्धबली का गेवर शुद्ध देसी घी से निर्मित एक बार खाएं

Sidhbali sweets and confectionery में आइए एक बार सेवा का मौका देकर हमें अपने आप को साबित करने का एक मौका दीजिए, हमारे यहां सारी तरह की मिठाइयां मिलती है रसगुल्ला काला, रसगुल्ला सफेद,, काजू कतली, मिल्क केक अपने हाथ से तैयार हुई शुद्ध देसी घी से निर्मित मिठाइयों का सेवन कीजिए hundred percent Shuddh se Nirmit🌹🌹🌹7983810041 proprietor आयुष.

पढ़िए पूरी खबर

बस 5 दिन में सोने ने किया ये कमाल, चांदी ने बनाया रेकॉर्ड

पिछला हफ्ता सोने (Gold price hike) और चांदी (Silver price hike) में निवेश करने वालों के लिए खुशियों से भरा रहा। जहां सोने में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, वहीं चांदी ने भी महज 5 दिन में ही 15 फीसदी की तेजी हासिल कर ली।नई दिल्ली

इन दिनों भारत में सोने की कीमतें (Gold price hike) लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। ये हफ्ता सोने की कीमत के लिए काफी अच्छा साबित हुआ है। वैसे ये हफ्ता सिर्फ सोने की कीमतें बढ़ाने वाला ही नहीं रहा, बल्कि चांदी की कीमतों (Silver price hike) में तो सोने से भी अधिक की तेजी आई है। अभी सोना 51,010 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच चुका है, जबकि चांदी ने 61 हजार रुपये प्रति किलो का स्तर तोड़ दिया है।इस सप्ताह सोने में कुल 4 फीसदी की तेजी आई है। सिर्फ शुक्रवार को ही वायदा बाजार में सोने की कीमत 0.6 फीसदी बढ़ी है और सोना 51,010 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर जा पहुंचा है। एक वक्त ऐसा भी आया जब सोने ने 51,184 रुपये प्रति 10 ग्राम का उच्चतम स्तर छू लिया। कोरोना वायरस की लगातार बढ़ती कीमतों की वजह ये है कि कोरोना काल में लोग सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं, इसलिए सोने में निवेश कर रहे हैं।अंतराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की मजबूती आने के बीच शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 475 रुपये के उछाल के साथ 51,946 रूपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुं गया। इससे पिछले दिन सोने का बंद भाव 51,471 रुपये प्रति 10 ग्राम था।पिछले एक हफ्ते में चांदी की कीमत में 15 फीसदी की तेजी आई है और वायदा बाजार में चांदी 61,221 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई है। चांदी की बढ़ती कीमतों की वजह भी कोरोना वायरस ही है। लोग सोने में तो निवेश करते ही हैं, चांदी में भी निवेश कर रहे हैं

।बात अगर दुनिया की करें तो ग्लोबल मार्केट में सोना शुक्रवार को 1900 डॉलर प्रति औंस का स्तर पार कर गया है। ऐसा 2011 के बाद पहली बार हुआ है। इसकी वजह अमेरिका और चीन के बीच बढ़ता तनाव है और साथ ही तमाम देशों में बढ़ता कोरोना वायरस का असर है। बता दें कि तमाम कोशिशों के बावजूद दुनिया भर में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है।सोने की कीमत में इस साल अब तक करीब 30 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं जानकार मानते हैं कि सोने की कीमतों में अभी और तेजी आएगी और ये 63 से लेकर 65 हजार तक का स्तर छू सकता है। बता दें कि इस साल की शुरुआत में सोना करीब 39 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था, जो अब तक रेकॉर्ड लेवल पार करते हुए 51 हजार का स्तर भी तोड़ चुका है।सोना हमेशा ही मुसीबत की घड़ी में खूब चमका है। 1979 में कई युद्ध हुए और उस साल सोना करीब 120 फीसदी उछला था। अभी हाल ही में 2014 में सीरिया पर अमेरिका का खतरा मंडरा रहा था तो भी सोने के दाम आसमान छूने लगे थे। हालांकि, बाद में यह अपने पुराने स्तर पर आ गया। जब ईरान से अमेरिका का तनाव बढ़ा या फिर जब चीन-अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर की स्थिति बनी, तब भी सोने की कीमत बढ़ी।