Thursday, October 10, 2024

रख रखाव

Health Tips: अंडे का सफ़ेद हिस्सा खाना है लाभदायक, जानिए 5 ज़रूरी फायदे

Add.

दिव्य प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगवाए और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओर एवं दिव्य प्रभात के व्हाट्सएप ग्रुप से अभी जुड़े 9458877900R. S TRADERS (GROVERS MOBILE)BS NAME HI KAFHI HAI PURE CITY ME JAHA SAB TARAH KI MOBILE KI ACC. MILTHI HAI ADD. NIKAT BALAJI CHOWK RAJ MAHAL KE BRABAR GALI MERs traders जहां आपकोmobileकी सारी ऐसी सीरीज बहुत ही आसान दाम में arthat reasonable rate mein में मिल जाएगी.address निकट बालाजी चौक मंदिर के पास वाली गली में जो आपको मोबाइल की सारी एसएस सीरीज के साथ बहुत ही अच्छे दाम में बहुत सारी वैरायटी के साथ अपने स्टाइल को बनाए कूल कुछ ब्रांडेड चीजें अपनाकर अपनी लाइफ को अपडेट करके चेंज करें ग्रोवर मोबाइल के साथ बाकी जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क करें मोबाइल number +917060441444, इन सब चीजों का आनंद पाएं only on Grover mobilel

 

Ubonका bluetooth speaker wave Guru यह आपको खरीदने पर MRP rate per अगर आपने परचेज किया तो निश्चित आपको दूसरा पीस इसके साथ फ्री मिलेगा

अगर यह आपको यू बोर्न की टाइप सी cirrus सीरीज बिल्कुल फ्री चाहिए तो साडे ₹500 की मोबाइल एसेसरीज खरीदें और बिल्कुल फ्री ले जाए लेकिन जल्दी कीजिए और फोन घुमाई है या फिर आपको हमने बता दिया है कि कब से कब तक का है

 

अगर यह आपको ubon का phone buddy mobile pyramid stand बिल्कुल फ्री चाहिए वह भी एक नहीं पूरे दो तो सिर्फ मोबाइल एसेसरीज ₹300 की खरीदिएl

Mr Grover Mein winter sale शुरू हो चुकी है यह सेल कल तारीख 7. 12. 2020 से 12. 12.20 तक रहेगी तो इस सेल का फायदा जरूर उठाएं वह कैसे अब हम बताएंगे

मोबाइल एसेसरीज खरीदी निश्चित आपको उसमें पांच पर्सेंट की छूट दी जाएगी

2. ऐसी अगर आपने हजार रुपे की मोबाइल ऐसी सीरीज खरीदी निश्चित उसमें आपको 10 पर्सेंट की छूट मिलेगी

Read news

Health Tips: अंडे का सफ़ेद हिस्सा खाना है लाभदायक, जानिए 5 ज़रूरी फायदे

Health Tips: अक्सर लोगों को अंडे के बारे में सिर्फ यही पता होता है कि ये प्रोटीन से भरपूर होता है और इसे खाने से बॉडी में प्रोटीन की कमी पूरी होती है. लेकिन ऐसा नहीं है, अंडे में प्रोटीन के अलावा और भी कई ऐसे न्यूट्रिएंट्स होते हैं जो आपके शरीर को कई तरह की गंभीर बीमारियों और परेशानियों से बचाते हैं.Health Tips: अंडा एक ऐसा फ़ूड इनग्रेडिएंट है जो स्वाद के साथ साथ ऐसे गुणों का राजा है जो सेहत की रानी को बनाए रखने में बेहद कारगर है. सीधा सीधा बोलें तो, अंडा प्रोटीन से भरपूर माना जाता है. साथ ही, इसका सफ़ेद हिस्सा विटामिन बी से भरपूर और कोलेस्ट्रॉल से रहित होता है. इतना ही नहीं, अंडे का सफ़ेद हिस्सा खाने के और भी कई फायदे हैं जो आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के ज़रिये बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं.

 

 

1. कमजोर हड्डियों के लिए फायदेमंद

कैल्शियम से भरपूर अंडे का सफेद हिस्सा आपकी हड्डियों को मजबूत और स्वस्थ रखने का काम करता है. ऐसे में कैल्शियम की कमी होने पर आप अंडे का सफेद हिस्सा खा सकते हैं. इसके अलावा, ये थिक बोन्स में ऑस्टियोपोरोसिस जैसी रिकेट्स और हड्डी की गंभीर समस्याओं को दूर करने में भी आपकी मदद करता है.

 

 

2. दिल के लिए फायदेमंद

ब्लड क्लोट बनने जैसी समस्याओं के लिए अंडे का सफेद हिस्सा बहुत ही फायदेमंद है. अंडे के व्हाइट वाले हिस्से में विटामिन और मिनरल्स भरपूर मात्रा में होते हैं, जो ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में आपकी मदद करते हैं. साथ ही, इसमें मौजूद पोटेशियम, खून और दिल से जुड़ी बीमारियों को आपसे दूर रखने का काम करता है.

 

 

3. हाई ब्लड प्रेशर के लिए फायदेमंद

अगर आपका ब्लड प्रेशर हाई रहता है, तो अंडे का सफेद हिस्सा खाएं. ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें काफी ज़्यादा पोटैशियम पाया जाता है जो आपके ब्लड प्रेशर के लेवल को कंट्रोल में रखने का काम करता है.

 

. थकान मिटाने के लिए फायदेमंद

अंडे के सफेद भाग को खाने से शरीर में आयरन की कमी दूर होती है. अगर आपको चक्कर या थकान महसूस हो रहे हैं, तो दिन में एक अंडा ज़रूर खाएं. इसमें भरपूर रूप से मैग्नीशियम और मैंगनीज होता है, जो शरीर से थकान को दूर करता है.

 

5. मांसपेशियों के लिए फायदेमंद

अंडे का सफेद हिस्सा प्रोटीन का पावरहाउस होता है. जो मसल्स को बिल्ड अप करने में आपकी मदद करता है. इसलिए अगर आप मांसपेशियों को मजबूत रखना चाहते हैं, तो रोजाना अंडे के सफेद हिस्से को खाएं.