Pb
Char Dham Yatra 2024 पावन बद्री केदार , पवित्र गंगोत्री और यमुनोत्री के दिव्य धाम में शीश झुकाकर पूजन करने की कामना हर हिन्दू की होती है … लेकिन इस यात्रा में मुश्किलें भी कम नहीं हैं। लिहाज़ा यात्रा के दौरान बुजुर्गों को बेहद कठिनाई भी झेलनी पड़ती है लेकिन अब एक राहत भरी खबर आ रही है जिससे चार धाम यात्रा बेहद सुगम और आसान हो जाएगी। क्योंकि चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले राज्य सरकार ने यात्रा मार्ग पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने जा रही है।
सफल हुआ प्लान तो यात्रा होगी आसान Char Dham Yatra 2024
आपको बता दें कि प्रदेश सरकार हर तीस किलोमीटर पर एक चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना बना रही है. चार धाम मार्गों पर इलेक्ट्रिक कार और बसों की बैटरियों की क्षमता तय है, इसके साथ ही तय किलोमीटर की दूरी पूरी करने के बाद उन्हें चार्ज करना होता है
चार्जिंग प्वाइंट न होने के कारण इलेक्ट्रिक वाहन स्वामी और वाहन चालक लंबा सफर करने से हिचकते हैं. साथ ही चारधाम रूट की लंबाई लगभग 900 किमी से ज्यादा है और इसके लिए परिवहन विभाग ने ई-चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना बनायीं है।
वही आरटीओ दफ्तर के अधिकारी बताते हैं कि चार धाम यात्रा मार्गों पर चार्जिंग स्टेशन बनाने का काम गढ़वाल मंडल विकास निगम के द्वारा किया जा रहा है, और आने वाली चार धाम यात्रा में नए चार्जिंग स्टेशन देखने को मिल सकते हैं। तो अगर आप बुजुर्ग हैं और यात्रा करने का विचार बना रहे हैं तो बेफिक्र हो जाइये क्योंकि आपको यात्रा सुखार और सरल बनाने की योजना भी तैयार हो रही है।