दीपावली से पहले उत्तराखंड में मिलावटखोरों पर कार्रवाई:10 क्विंटल मावा जब्त, लोगों से सतर्कता बरतने की अपील

दीपावली जैसे प्रमुख त्योहार के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार ने खाद्य मिलावट पर सख्त रुख अपनाते हुए राज्यभर में व्यापक अभियान शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत मिलावटखोरों के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति लागू की गई है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग ने प्रदेशभर में छापेमारी अभियान तेज कर दिया है। सीमावर्ती जिलों और प्रमुख बाजार क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जा रही है, जिससे बाहरी राज्यों से मिलावटी मावा, दूध और मिठाइयां राज्य में प्रवेश न कर सकें।
मावा की बड़ी खेप जब्त हरिद्वार जिले के थाना बुग्गावाला क्षेत्र स्थित अमानतगढ़ पुलिस चौकी पर खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक महिंद्रा एसयूवी-500 को रोककर तलाशी ली। वाहन से करीब 10 क्विंटल मावा बरामद किया गया, जिसे मुजफ्फरनगर से देहरादून लाया जा रहा था। मावा में मिलावट की आशंका के चलते उसके नमूने रुद्रपुर स्थित खाद्य विश्लेषणशाला भेजे गए हैं। वाहन ड्राइवर आरिफ और मावा मालिक छुट्टन लाल प्रमोद कुमार से पूछताछ जारी है। मावा की खेप देहरादून के हनुमान चौक क्षेत्र में वितरित की जानी थी।
रुड़की में बिना लाइसेंस मावा सप्लाई रुड़की क्षेत्र में स्वास्थ्य सुरक्षा विभाग की एक अन्य टीम ने दिल्ली से आ रहे एक वाहन को रोका। जांच में पाया गया कि वाहन में 10 किलो मावा बिना किसी तापमान नियंत्रण प्रणाली और वैध लाइसेंस के ले जाया जा रहा था। खाद्य सुरक्षा मानकों का उल्लंघन पाए जाने पर मावा को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
देहरादून में निरीक्षण अभियान जारी देहरादून जिले में भी मिठाई और दुग्ध उत्पाद बेचने वाले प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई। हर्रावाला, मोहकमपुर, हरिद्वार रोड और सहसपुर क्षेत्रों में निरीक्षण के दौरान कलाकंद, घी और दूध के 10 नमूने जांच के लिए लिए गए हैं। यह अभियान सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा मनीष सयाना के नेतृत्व में चलाया गया, जिसमें वरिष्ठ अधिकारी रमेश सिंह, संजय तिवारी और कपिल देव भी शामिल रहे।
सीमाओं और बाजारों पर विशेष निगरानी स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि दीपावली तक चलने वाले इस विशेष अभियान में राज्य के सभी जिलों से रोजाना रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जाएगी। सीमावर्ती जिलों देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर और नैनीताल में चौकसी और सघन जांच की जा रही है।
मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के सख्त निर्देश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा-

राज्य सरकार प्रदेशवासियों को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। त्योहारों में मिलावटखोरों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जनता से अपील करते हुए कहा-

दूध, मावा और मिठाई जैसे उत्पादों की खरीदारी करते समय सतर्क रहें। संदिग्ध वस्तुओं की सूचना तुरंत विभाग को दें।

उपभोक्ताओं को सावधानी बरतने की सलाह खाद्य सुरक्षा विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे मिठाई या मावा खरीदते समय ब्रांड, पैकिंग और एक्सपायरी डेट अवश्य जांचें। सस्ती, खुली और बिना लेबल की मिठाइयों से परहेज करें।



