Tuesday, November 26, 2024

राज्य

अब mask नहीं पहना तो जुर्माना होगा ₹100000

दिव्य प्रभात के व्हाट्सएप ग्रुप से अभी जोड़े9458877900 एवं दिव्य प्रभात के पोर्टल मेंंंंंंं विज्ञापन लगवाएं और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओर

 एक नजर विज्ञापन की ओर

 VINGAJOY एक वीडियो ने किया धमाका

कुछ और प्रोडक्ट पर नजर डालेंगे

Samsung AkG original handfree available

Realme original handfree available

I phone 11 original adaptor available

Rs traders जहां आपको मोबाइल की सारी ऐसी सीरीज बहुत ही आसान दाम में arthat reasonable rate mein में मिल जाएगी

address निकट बालाजी चौक मंदिर के पास वाली गली में जो आपको मोबाइल की सारी एसएस सीरीज के साथ बहुत ही अच्छे दाम में बहुत सारी वैरायटी के साथ अपने स्टाइल को बनाए कूल कुछ ब्रांडेड चीजें अपनाकर अपनी लाइफ को अपडेट करके चेंज करें ग्रोवर मोबाइल के साथ बाकी जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क करें मोबाइल number +917060441444

कुछ आइटम से देखें और इनके पर नजर डालकर अपने जीवन में अपनाएं जो आपकी लाइफ को बना देगे एकदम कूलl

यहां से पढ़िए पूरी खबर

देश में कोरोना वायरस का कहर अब उन राज्यों में फैलने लगा है, जहां संक्रमण के मामले कम थे। झारखंड सरकार ने कोरोना वायरस के बनाए नियमों की अनदेखी करने वाले लोगों पर सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। सरकार ने कहा है कि नियमों की अनदेखी करने वाले और मास्क नहीं पहनने वाले लोगों को एक लाख रुपये जुर्माना और दो साल की कैद हो सकती है।
झारखंड कैबिनेट ने वीरवार को ‘संक्रामक रोग अध्यादेश 2020’ पारित कर दिया है। इसमें कहा गया है कि राज्य के भीतर सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने और मास्क नहीं पहनने पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा, अध्यादेश में कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता है या फिर मास्क नहीं पहनता है तो उसे दो साल कैद की सजा हो सकती है।
झारखंड में वीरवार को उल्लंघनकर्ताओं को रोकने के लिए सड़कों पर चेकिंग की कोई खास व्यवस्था नहीं नहीं देखी गई। झारखंड की राजधानी रांची में लोग बिना मास्क घूमते देखे गए।
बता दें पिछले दिनों प्रवासी मजूदरों के लौटने और लोगों की लापरवाही बरतने की वजह से राज्य में मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित रूप से बढ़े हूं। इसीलिए सरकार को कुछ बड़े निर्णय लेने पड़े हैं, इनमें से एक निर्णय यह है कि अब राज्य के बैंकेट हॉल का प्रयोग आइसोलेशन वार्ड के तौर पर किया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, झारखंड में कुल मरीजों की संख्या 6458 हो गई है। इसमें से 64 लोगों की इस वायरस से मौत हुई है, जबकि 3024 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं।