Saturday, October 12, 2024

राज्य

ऑड – ईवन फॉर्मूले पर खुलेंगी दुकानें, जानिए किस दिन क्या रहेगा बंद और क्या खुलेगा

बिहार में ऑड – ईवन फॉर्मूले पर खुलेंगी दुकानें, जानिए किस दिन क्या रहेगा बंद और क्या खुलेगा

हाइलाइट्स:

बिहार में ऑड – ईवन फॉर्मूले पर खुलेंगी दुकानें

दुकानों, प्रतिष्ठानों को तीन श्रेणी में बांटा गया

शाम 6 बजे दुकानों को बंद कराने का सख्त निर्देश

नाईट कर्फ्यू के दौरान लोगों की अनावश्यक आवाजाही और वाहनों की अनावश्यक परिचालन पर रोक

बिहार में आज से नाईट कर्फ्यू लगाया जा रहा है। इसे लेकर सोमवार को पटना के डीएम और एसएसपी ने शहर के प्रमुख इलाकों में भ्रमण कर शाम 6 बजे से दुकानों की बंदी का जायजा लिया। बता दें कि आज से ही रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए नाईट कर्फ्यू लगाया जा रहा है। नाईट कर्फ्यू को लेकर जारी दिशा निर्देश और कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराने लिए पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।पटना।

पटना प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने नाइट कर्फ्यू संबंधी आदेश में निहित प्रावधान तथा कोविड गाइडलाइन का पालन कराने के लिए सभी डीएम, एसएसपी, एसपी, एसडीओ, एसडीपीओ को कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही नाइट कर्फ्यू से संबंधी दिशा निर्देश का भी कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया।

शाम 6 बजे दुकानों को बंद करने का सख्त निर्देश

बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार ने सभी जिलों के डीएम एसपी को दुकानों को शाम 6 बजे तक हर हाल में बंद करने का निर्देश दिया है। इसके लिए सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील होकर नियत समय पर दुकानों को बंद कराने का काम करेंगे। इसके अलावा सभी प्रशासनिक अधिकारी अनुमंडलीय क्षेत्र में इस कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग भी करेंगे। सभी डीएम को नाइट कर्फ्यू संबंधी आदेश में किए गए प्रावधान और कोविड प्रोटोकॉल के बारे में आम लोगों को जानकारी देने हेतु माइकिंग करने का निर्देश दिया गया है। ताकि आम व्यक्ति जागरूक और प्रेरित होकर सरकारी दिशा निर्देश का पालन कर सकें।

लोगों की अनावश्यक आवाजाही पर रोक लगाने का सख्त निर्देश

नाईट कर्फ्यू के दौरान वाहनों की अनावश्यक परिचालन पर रोक लगा दी गई है। नाइट कर्फ्यू के तहत चौक चौराहों पर लोगों की अनावश्यक आवाजाही पर रोक लगाने के साथ ही वाहनों की अनावश्यक आवाजाही ना हो इस पर पूरी नजर रखने का निर्देश दिया है। इस दौरान रेलवे, एयरपोर्ट, बस अड्डा की से आने जाने वाले लोगो की पहचान कर उनके वाहन के परिचालन को छूट दी गई है।ऑड – ईवन फॉर्मूले पर खुलेंगी दुकानें

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अगले आदेश तक विभिन्न प्रकार की दुकानों, प्रतिष्ठान को ऑड – ईवन फॉर्मूले पर खोलने का निर्णय लिया गया है। दुकानों, प्रतिष्ठानों, सड़क और बाजार में भीड़ कम करने के उद्देश्य से दुकानों, प्रतिष्ठानों को तीन श्रेणी में बांटा गया है। जानिए किस दिन कौन सी दुकान खुली रहेंगे और कौन सी रहेगी बंद।