इमरान खान की तुलना पैगम्बर से करने पर भीड़ ने मंच से खींचकर मौलाना का किया कत्ल, लगाए नारा-ए-तकबीर के नारे
पाकिस्तान के खैबर प्रान्त में एक राजनैतिक रैली के दौरान एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। 40 वर्षीय मृतक मौलाना बताया जा नाम निगार आलम है। निगार पर आरोप है कि उसने इमरान खान की तुलना पैगम्बर से की थी। इस मॉब लिंचिंग के दौरान मौके...