वर्क फ्राम होम और लकी ड्रा का झांसा देकर दो लाख से अधिक की ठगी, लखनऊ में तीन लोग बने शिकार
लखनऊ। शातिर जालसाजों ने मैसेज भेजकर लकी-ड्रा में पांच लाख रुपये और बाइक जीतने का झांसा देकर खरगापुर के सरस्वतीपुरम में रहने वाले प्रदीप साहनी से 50 हजार रुपये ठग लिए। वहीं, क्रेडिड कार्ड में प्वाइंट दिलाने का झांसा देकर 73 हजार रुपये गोमतीनगर के पंकज से हड़प लिए। उधर,...