जन्म से ही देख नहीं सकने वाली राबिया खान ने ब्रेल लिपि में लिख कुरान बना दिया रिकॉर्ड
SG इंदौर के छावनी इलाके में रहने वाली राबिया खान जन्म से लेकर ही आंखो की रोशनी से महरूम है। लेकिन उन्होंने अपनी इस कमजोरी को अपनी ताकत बनाकर वो काम कर दिखाया है, जिसे सामान्य व्यक्ति भी कर पाने में सक्षम नहीं है। यही कारण है की राबिया खान...