Tuesday, November 5, 2024

राज्य

महंगाई का डबल अटैक, पहले CNG के दाम में बढ़ोतरी, अब PNG भी 5.85 रुपये महंगा

Double attack of inflation, first increase in the price of CNG, now PNG also costlier by Rs 5.85

आम लोगों पर जबरदस्त तरीके से महंगाई की मार पड़ रही है। प्राकृतिक गैस की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बाद सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में भी वृद्धि दर्ज की गई है। आज दिल्ली में सीएनजी की कीमत में 80 पैसे प्रति किलोग्राम की वृद्धि की गई है। वहीं अब पीएनजी की भी कीमत 5.85 प्रति एससीएम की बढ़ोतरी की गई है। यह कीमत 1 अप्रैल यानी कि आज से ही लागू हो रही है। इससे पहले 24 मार्च को इसमें एक रुपए की बढ़ोतरी की गई थी। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पीएनजी की कीमत 41.6 एक रुपए प्रति एससीएम रहेगा जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 41.71 रुपए प्रति एससीएम रहेगा।
आईजीएल राष्ट्रीय राजधानी में सीएनजी और पाइप वाली रसोई गैस की खुदरा बिक्री करती है। पिछले एक महीने में सीएनजी की कीमतों में यह छठी वृद्धि है और इस दौरान कुल मिलाकर दरें लगभग चार रुपये प्रति किलो बढ़ गई हैं। वैश्विक स्तर पर गैस की कीमतों में उछाल के कारण यह वृद्धि हुई है। कंपनी ने कहा कि एक अप्रैल 2022 से घरेलू पीएनजी की कीमत में पांच रुपये प्रति मानक घन मीटर (एससीएम) की बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद दिल्ली में लागू मूल्य 41.61 रुपये प्रति एससीएम (वैट सहित) होगा। गाजियाबाद और नोएडा में घरेलू पीएनजी की कीमत 5.85 रुपये बढ़ाकर 41.71 रुपये प्रति एससीएम कर दी गई है। आईजीएल घरेलू फील्ड से प्राकृतिक गैस हासिल करती है और साथ ही आयातित एलएनजी भी खरीदती है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी के बीचविमान ईंधन (एटीएफ) कीमतों में शुक्रवार को दो फीसदी की वृद्धि की गई। इससे देशभर में एटीएफ के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। एटीएफ के दाम में इस साल सातवीं बार वृद्धि की गई है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में एटीएफ के दाम 2,258.54 रुपये प्रति किलोलीटर यानी दो फीसदी की वृद्धि के साथ 1,12,924.83 रुपये प्रति किलोलीटर (112.92 प्रति लीटर) पर पहुंच गए हैं। दूसरी ओर, होटल और रेस्टोरेंट जैसे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा उपयोग में लाई जाने वाली एलपीजी की कीमत 249.50 रुपये बढ़ाई गई है। इसके साथ 19 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत अब 2,253 रुपये हो गई है। घरेलू गैस के दाम में वृद्धि नहीं की गई है।