ADD.
Read news.
आपका ये ATM कार्ड बुरे वक्त में देगा साथ! मिल जाएंगे 10 लाख रुपये, जानिए नए ऑफर के बारे में
ATM कार्ड देने वाली कंपनी नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने रूपे फेस्टिव कार्निवल (Rupay Festive carnival) की शुरुआत की है. इसमें एटीएम कार्ड होल्डर्स को स्पेशल बेनिफिट दिए जाएंगे.नई दिल्ली. अगर आपने भी अभी तक जनधन अकाउंट नहीं खुलवाया है तो आज ही ओपन करा लें…त्योहारी सीजन में अकाउंट ओपन कराने वाले करोड़ों ग्राहकों को शानदार ऑफर दिए जा रहे हैं. बता दें ATM कार्ड देने वाली कंपनी नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने रूपे फेस्टिव कार्निवल (Rupay Festive carnival) की शुरुआत की है. इसमें एटीएम कार्ड होल्डर्स को स्पेशल बेनिफिट दिए जाएंगे. साथ ही ग्राहकों को शानदार ऑफर्स और डिस्काउंट्स भी मिलेंगे. आइए देखिए क्या-क्या ऑफर्स मिलेंगे-NPCI से मिली जानकारी के मुताबिक, जिन भी ग्राहकों के पास Rupay कार्ड होगा उनको कई कैटेगरी का फायदा मिलेगा. इसमें हेल्थ, फिटनेस, शिक्षा और ई-कॉमर्स के क्षेत्र में आपको कई प्रस्ताव मिलेंगे. इस साल आप अपने त्योहारी सीजन की खुशियों को दोगुना कर सकते हैं.इन सभी कैटेगिरी में मिलेंगे खास ऑफर्स
इसके साथ आपको डाइनिंग, फूड डिलीवरी, खरीदारी, मनोरंजन, वेलनैस और फार्मेसी जैसी कैटेगरी में शानदार ऑफर्स के साथ खरीदारी कर सकते हैं.
चेक करें कहां मिल रही है कितनी छूट?
आपको ई-कॉमर्स शॉपिंग से लेकर एजुकेशन पर रूपे फेस्टिव कार्निवल में डिस्काउंट मिल रहा है.
>> Myntra पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी.
>> टेस्टबुक डॉटकॉम के टेस्ट पास पर 65 फीसदी की छूट मिलेगी.
>> सैमसंग के TV, AC और स्मार्टफोन पर 52 फीसदी तक की छूट मिलेगी.
>> बाटा पर 25 फीसदी की छूट मिलेगी.
>> पीएंडजी प्रोडक्ट पर 30 फीसदी की छूट मिल रही है.
कैशलेस पेमेंट को मिलेगा बढ़ावा
बता दें NPCI ने देशभर में कैशलेस सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए इन ऑफर्स की जानकारी दी है. इसके अलावा ग्राहक ऐमजॉन, स्विगी, सैमसंग, मिंत्रा, आजियो, फ्लिपकार्ट, शॉपर्स स्टॉप, लाइफस्टाइल, बाटा, हेमलिस, जी5, टाटा स्काई, मैक्डोनल्ड डोमिनो, डाइनआउट स्विगी, अपोलो फार्मेसी, नेटमेड्स जैसे शीर्ष ब्रांडों पर इस त्योहारी सीजन में 10-65 फीसदी तक की छूट का लाभ उठा पाएंगे.
मुफ्त में मिलेगा 10 लाख रुपये का इंश्योरेंस
>> रूपे सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड (RuPay Select Credit Card) के साथ 10 लाख रुपये की कीमत का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर दिया जाता है.
>> विदेश में कार्ड का उपयोग करने पर, एटीएम पर 5 प्रतिशत कैशबैक और पीओएस पर 10 प्रतिशत कैशबैक दिया जाता है.
>> दुनिया भर के 700 से अधिक लाउंज और भारत के 30 से अधिक लाउंज के लिए फ्री में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय लाउंज मिलते है.क्या है RuPay कार्ड
रुपे यह अंग्रेजी के दो शब्दों से मिलकर बना है रुपये और पे. अभी जो वीजा या मास्टर डेबिट कार्ड हम आमतौर पर यूज कर रहे हैं उनका पेमेंट सिस्टम विदेशी है.l