Thursday, October 10, 2024

रख रखाव

घर में इन जगहों पर न लगाएं परलोक गए लोगों की तस्वीरें, बढ़ जाएंगी परेशानी

दिव्य प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगवाएं और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओर एवं दिव्य प्रभात के व्हाट्सएप ग्रुप से अभी Jude9458877900

एक नजर विज्ञापन की ओर

मिलिए Hamare Verma traders ke owner Shri Rahul Verma Ji Se एक कॉल में पाए समस्या का समाधानअब वैराइटीज पर नजर डालें

घर को सजाएं वर्मा ट्रेडर्स के साथ एक कॉल में हर समस्या का समाधान पाएं पताLakshman Vihar, A to Z Rajwaha Road, Muzaffar Nagar City, Muzaffarnagar – 251002 (Opp. Petrol Pump , Jansath Adda)

Read this news

घर में इन जगहों पर न लगाएं परलोक गए लोगों की तस्वीरें, बढ़ जाएंगी परेशानी

दादा-दादी, माता-पिता आदि जो इस दुनिया से जा चुके हैं, वह पितर या पूर्वज कहलाए जाते हैं। इनके चले जाने के बाद केवल इनकी यादें रह जाती हैं, जिनका दिल से गहरा नाता होता है। ज्यादातर लोग पूर्वजों की तस्वीर को पूजा घर में रखकर पूजा करते हैं। शास्त्रों के अनुसार, ऐसा करना गलत बताया है। पूर्वज देवताओं के समान होते हैं लेकिन देवताओं के स्थान पर इनकी तस्वीरों को नहीं रखना चाहिए, ऐसा करने से देवता नाराज होते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, पूर्वजों की तस्वीरों को घर में जरूर रखना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से उनका आशीर्वाद हमेशा बना रहता है लेकिन उसके लिए कुछ नियम होते हैं, जिनसे आप पूर्वजों और देवताओं की कृपावास्तु शास्त्र के अनुसार, पितरों की तस्वीर को भूलकर भी घर के ब्रह्म अर्थात मध्य स्थान पर, बेडरूम या फिर किचन में नहीं लगानी चाहिए। ऐसा करने से पूर्वजों का अपमान होता है और घर में पारिवारिक कलह बढ़ जाती है, साथ ही सुख-समृद्धि में कमी आती है।शास्त्रों में घर के मंदिर में पितरों की तस्वीर लगना वर्जित बताया है। पितरों की तस्वीरों को देवी-देवताओं के साथ रखने से देवतागण नाराज होते हैं और देवदोष भी लगता है। शास्त्रों में पितर और देवताओं के स्थान अलग-अलग बताए गए हैं क्योंकि पितर देवताओं के समान ही समर्थवान और आदरणीय हैं। एक जगह दोनों को रखने से किसी के आशीर्वाद का शुभ फल नहीं प्राप्त होता है। पा सकते हैं…घर में कभी भी उस स्थान पर पितरों की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए, जहां पर आते-जाते नजर पड़े। ज्यादातर लोग भावुकता में ऐसा ही करते हैं, जिससे उनके मन में निराशा का भाव उत्पन्न हो जाता है। साथ ही दक्षिण और पश्चिम की दीवारों पर भी नहीं लगाना चाहिए, ऐसा करने से समृद्धि की हानि होने लगती है।पितरों की तस्वीरों को कभी भी जीवीति लोगों के साथ नहीं लगानी चाहिए, ऐसा करना शुभ नहीं माना जाता। मान्यता है कि जिस जीवित व्यक्ति के साथ पितरों की तस्वीर होती है, उन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। साथ ही उनकी आयु में भी कमी आती है और जीवन जीने का उत्साह भी कम होने लगता है। वह व्यक्ति डिप्रेशन का शिकार हो सकता है।इस दिशा में तस्वीर लगाना उत्तम
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पितरों की तस्वीरों को हमेशा उत्तर की दिवारों पर लगाएं ताकि उनकी दृष्टि दक्षिण की ओर रहे। दक्षिण दिशा को यम और पितरों की दिशा माना गया है, इससे अकाल मृत्यु और संकट से बचाव होता है। साथ ही आप उत्तरी हिस्से के कमरों में, ईशान कोण (उत्तर-पूर्व) या फिर ऐसे स्थान पर तस्वीर लगाएं जो दिशादोष से मुक्त हो।इस तरह न रखें पितरों की तस्वीरपितरों की तस्वीर को कभी भी लटकाकर नहीं रखना चाहिए। इनकी तस्वीरों को रखने के लिए अलग से एक लकड़ी स्टैंड बनवा लेना चाहिए। ध्यान रहे कि कभी पूर्वजों की एक अधिक तस्वीर नहीं होनी चाहिए और उन पर कभी अतिथि की नजर न पड़े। ऐसा करने से घर में नकारात्मकता आती है।

ऐप पर पढ़ें