Saturday, October 12, 2024

राज्य

ट्यूशन फीस भी लेंगे निजी स्कूल

दिव्य प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगवाएं और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओर एवं दिव्य प्रभात के व्हाट्सएप ग्रुप से अभी Jude9458877900

Read this news

ट्यूशन फीस ले सकेंगे निजी स्कूल

शिमला। प्रदेश उच्च न्यायालय ने कोविड-19 के चलते सरकार द्वारा जारी अधिसूचना को आंशिक तौर पर रद्द करते हुए निजी स्कूलों को यह छूट प्रदान कर दी है कि वह विद्यार्थियों से मासिक ट्यूशन फीस लेना शुरू कर सकते हैं। कोर्ट ने कहा है कि पिछली बकाया ट्यूशन फीस की वसूली के लिए दो महीने का नोटिस देकर वह फीस बिना किसी जुर्माने या लेट फीस के ली जाए। न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान व न्यायाधीश ज्योत्स्ना रिवाल दुआ की खंडपीठ ने यह भी व्यवस्थता दी कि लॉकडाउन के कारण हुई आर्थिक क्षति के चलते अभिभावक ट्यूशन फीस में रियायत देने बाबत स्कूल प्रशासन को प्रतिवेदन दे सकते है।

संबंधित स्कूल के सक्षम अधिकारियों को यह आदेश दिए गए हैं कि वे प्रतिवेदन मिलने के पश्चात एक सप्ताह के भीतर इस पर सहानुभूति पूर्वक निर्णय पारित करें। प्रदेश उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को यह आदेश दिए हैं कि वह 27 मई, 2020 को जारी अधिसूचना के मुताबिक निजी स्कूलों पर डाली गई शर्तों पर पुनर्विचार कर नवीनतम निर्णय ले। राज्य सरकार को आदेश दिए है कि वह निजी स्कूलों में उचित तरीके से शिक्षा देने बाबत सुनिश्चित करने के लिए स्टाफ की उपस्थिति का निरिक्षण करें, ताकि पाठ्यक्रम के मुताबिक बच्चों को अच्छे तरीके से शिक्षा मुहैया करवाई जा सके।