राष्ट्रीय

किसान बचे इस गलती से वरना 2000 रुपए गवा देगा

दिव्य प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगव्हाय ह और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की और केवल एक ही कॉल में विज्ञापन बुक कराएं 94588 7900

एक नजर विज्ञापन की ओर

शेरे पंजाब आइसक्रीम पार्लर शहर की सबसे प्रतिष्ठित दुकान हमारे यहां custard gilas custard Botal Sab tarike flavour mein kaun Mein icecream एवं Shuddh ke Madhyam Mein number Van perfect shop आइए दुकान पर एक बार और खाएं सौ बार एक बार सेवा का मौका अवश्य दें, दो कंपनी की ब्रांड सबसे बड़ी आइसक्रीम का आनंद उठाएं havmor AVN Vadilal Pata, बता रुड़की रोड निकट कोतवाली के बराबर में मुजफ्फरनगर

  best branded company ice cream

Vadilal ice cream pure vegetarian

केंद्र सरकार द्वारा देश के करोड़ो किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Yojana) को शुरू किया गया है। इस योजना के तहत सरकार की ओर से सालाना पात्र किसानों के खाते में 6000 रुपए की आर्थिक मदद की जाती है। तीन किश्तों में यह राशि किसानों के खाते में जमा होती है। केंद्र सरकार का लक्ष्य इस योजना के अंतर्गत देश के 14.5 करोड़ किसानों को लाभ पहुंचाना है। कोरोना संकट काल में भी सरकार द्वारा अप्रैल में 2000 रुपए की किश्त खातों में जमा कर आर्थिक तौर पर कमजोर किसानों को राहत दी गई थी। इस योजना का लाभ लेने के लिए सही दस्तावेजों को जमा कराना अनिवार्य है। छोटी सी गलती से भी कई बार योजना का लाभ नहीं मिल पाता है।

इस गलती से बचें

पीएम किसान योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि इस बार कई किसानों के खाते तक नहीं पहुंची। इसके पीछे की वजह किसानों की एक छोटी सी गलती बनी है। पीएम किसान स्कीम के आवेदनकर्ता किसानों के नाम और बैंक अकाउंट नंबर में गड़बड़ी की वजह से ऐसा हुआ है। कुछ कागजातों में नाम की स्पेलिंग अलग-अलग होने से भी यह नौबत आई। इस वजह से ऑटोमेटिक सिस्टम ने इसे पास नहीं किया और किसान लाभ पाने से वंचित रह गए।
ऐसे ठीक होगी गलती

इस गलती को ठीक करने के लिए आवेदनकर्ता को सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद फॉर्मर कॉर्नर (Farmer Corner) पर जाकर Edit Aadhaar Details के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसमें अपने आधार नंबर की एंट्री करना होगी। अगर आपका सिर्फ नाम गलत है यानि की आवेदन और आधार कार्ड में जो नाम है वो अलग-अलग है तो उसे ऑनलाइन ठीक किया जा सकता है। लेकिन अगर कोई और गलती है तो इसके लिए लेखपाल और कृषि विभाग से संपर्क साधना होगा।