स्पेशल

आदरणीय श्री उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री गन्ना मंत्री एवं मील मंत्री सुरेश राणा जी के आवास पर जाकर जन्मदिन मनायाl प्रसिद्ध समाज सेवक एवं बिंदल पेपर मिल के डायरेक्टर विकास बिंदल ने

sdr

मुजफ्फरनगर के दिलों की आवाज, धड़कन, गरीबों के मसीहा, समाज सेवक, एवं बिंदल पेपर मिल

डायरेक्टर विकास बिंदल हर कार्य को सफल बनाने के लिए यह कोई भी कार्यक्रम हो यह संभव भी ना हो पहुंचना वहां यह शख्स चाहे

दुख हो या सुख अपनी सहभागिता निभाकर हर कार्यक्रम को चार चांद लगा देता है कल अचानक सुरेश राणा जी के आवास पर पहुंचकर उन्हें विकास बिंदल ने जन्मदिन की शुभकामनाएं तो दी ही और सोशल डिस्टेंसिंग कl

पूर्ण तरह पालन करके विकास जी ने अपने सुरेश राणा जी से बड़े भाई से केक भी कटवाया फिर सुरेश राणाजी ने विकास जी से केक कटवाया और यही कारण है की विकास जी अपने सारे भाइयों का यह उत्सव कुछ अलग अंदाज से ही मनाते हैं और अपनी झलक सबके सामने कुछ अलग अंदाज से ही छोड़ जाते हैं फिर विकास जी ने सुरेश राणा जी के कर्मचारियों को भी खुशी का ठिकाना कहीं नहीं छोड़ते विकास जी ने खुद कर्मचारियों को मिठाईयां खिलाकर यह संदेश जारी किया की उनके लिए कोई भी आदमी छोटा बड़ा नहीं है इंसान एक ही है बस कर्मों से बड़ा माना जाता है ऐसे ही हमारे सच्चे समाज सेवक विकास बिंदल जी हैं तभी दिव्य प्रभात समाचार पत्र के माध्यम से कुछ झलकियां प्रस्तुत की गई हैं और और समाज वासियों को कुछ कार्यक्रम बनाने के संदेश भी दिए गए हैंl👍🙏🏻🌹
अंत में दिव्य प्रभात समाचार पत्र के माध्यम से सभी जनपद वासियों को सावन के पहले सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं दी🌹💐

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram