Friday, November 22, 2024

क्राइम

आप अपना ATM यूज़ भी ना करें और तब भी पैसे निकल जाए जरूर पढ़े यह खबर

दिव्य प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगवाएं और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओर एवं दिव्य प्रभात के व्हाट्सएप ग्रुप से अभी Jude9458877900

एक नजर विज्ञापन की ओर

मिलिए Hamare Verma traders ke owner Shri Rahul Verma Ji Se एक कॉल में पाए समस्या का समाधानअब वैराइटीज पर नजर डालें

घर को सजाएं वर्मा ट्रेडर्स के साथ एक कॉल में हर समस्या का समाधान पाएं पताLakshman Vihar, A to Z Rajwaha Road, Muzaffar Nagar City, Muzaffarnagar – 251002 (Opp. Petrol Pump , Jansath Adda)

Read tthis news

YouTube देख ATM कार्ड का क्लोन बनाना सीखा, रात 12 बजे के बाद निकालते थे पैसा, 4 गिरफ्तार

यूपी के अमरोहा में पुलिस ने एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर स्वाइप मशीन से ठगी करने के चार आरोपियों को गिफ्तार किया है। पकड़े गए चारों आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं। इन लोगों ने यूट्यूब के जरिये क्रेडिट और डेविट कार्ड के क्लोन बनाने का तरीका सीखा था। उनके कब्जे से कार, 14 डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड स्वाइप मशीन, तीन मोबाइल फोन और तमंचे भी बरामद किए।एएसपी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने चौधरपुर में पंजाब नेशनल बैंक के पास से कार सवार चार आरोपियों को पकड़ा। आरोपी हरियाणा राज्य के हिसार जिले के नारदोह थाना क्षेत्र के निवासी संजीव कुमार पुत्र रोशन, राजथल निवासी महेंद्र पुत्र जगदीश, अमरजीत पुत्र राजवीर, रमेश कुमार पुत्र बलेराम हैं। कार से 14 एटीएम व डेबिट कार्ड, स्विप मशीन, तीन मोबाइल फोन बरामद किए। इसके अलावा तीन तमंचे और सात कारतूस भी मिले। एएसपी ने बताया कि घटनाओं को अंजाम देने से पहले संजीव ने यूट्यूब के जरिए एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार करने की जानकारी हासिल कर अपने साथियों को भी जानकारी दी। फिर आरोपियों ने गुजरात के अहमदाबाद से ऑनलाइन बुकिंग कर स्वाइप मशीन एमएसआर-6 मंगाई। उसे मोबाइल में डाउनलोड किया। इसके बाद वारदात को अंजाम देते थे। पकड़े गए आरोपी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, बिहार आदि राज्यों में लोगों को शिकार बनाते थे। रिपोर्ट दर्ज कर चालान किया जा रहा है। आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। पुलिस टीम में कोतवाल शरद मलिक, दरोगा संजय कुमार, सिपाही रविश कुमार, विकास कुमार शामिल रहे। रात 12 बजे के आसपास निकालते थे पैसेएएसपी ने बताया कि आरोपी मोबाइल फोन में ईएसवाई एमएसआई एप को डाउनलोड कर यूट्यूब पर वीडियो देखकर स्वाइप मशीन को ब्लूटुथ से अपने मोबाइल में कनेक्ट कर लेते हैं। इसके बाद कार्ड चला रहे व्यक्ति को अपनी बातों में लगाकर उसके कार्ड को अपनी स्वाइप मशीन में स्वाइप कर लेते हैं। रात को तकरीबन 12 बजे क्लोन एटीएम कार्ड के जरिए पैसा निकाल लेते, जिससे पीड़ित के पास मैसेज पहुंचे तो वह देख न पाए और एटीएम कार्ड ब्लॉक न कर सके।थाना, चौकी से दूर करते थे वारदातएएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी बेहद शातिर हैं। चौकी और थानों से दूर कम भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर लोगों को शिकार बनाते हैं। सुरक्षा के लिहाज से अपने पास अवैध हथियार रखते हैं। घटना के दौरान किराए की गाड़ी इस्तेमाल करते हैं। गाड़ी का नंबर बदलते थे।