वायरल न्यूज़स्पेशल

क्रांति सेना के विशाल कांवड़ सेवा शिविर में दसवें दिन भी भक्ति भाव से हो रही सेवा,वीडियो भी देखे

Pb

 

*खबर* लक्ष्मीनगर (मुजफ्फरनगर) 22 जुलाई 2022 🚩🚩🚩🚩🚩

क्रांति सेना के विशाल कावड़ सेवा शिविर में आज दसवें दिन भी बोले भक्तों की सेवा 24 घंटे बड़ी मेहनत लगन व भक्ति भाव से क्रांति सेना के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी लगे हुए हैं क्रांति सेना कांवड़ सेवा शिविर में भोले भक्तों के लिए भोजन के प्रसाद के साथ-साथ ठंडी खीर वे गरमा गरम दूध जलेबी का प्रसाद वितरित किया जा रहा है/ शिविर के मेडिकल कैंप में अनुभवी डॉक्टरों द्वारा भोले भक्तों की चिकित्सा वे पैरों की मालिश की सेवा भी बड़े ही प्रेम भाव से की जा रही है क्रांति सेना अध्यक्ष मा. ललित मोहन शर्मा ने कहा यह सब सेवाएं दानदाताओं के द्वारा दिए गए सहयोग से ही पूरी हो रही है श्री शर्मा ने कहा यह हमारा सौभाग्य है कि हमारे जनपद से करोड़ों शिवभक्त होकर गुजरते हैं और उनकी सेवा करने का सौभाग्य हम लोगों को प्राप्त होता है/ इस दौरान उपस्थित रहे:- देवेंद्र चौहान, लोकेश सैनी, शरद कपूर ,उज्जवल पंडित, शैलेंद्र शर्मा ,राजन वर्मा, अमित गुप्ता, अमित कुमार, संजीव वर्मा, आशीष मिश्रा, बसंत कश्यप, प्रदीप कोरी, अनिल पंडित, नीटू शर्मा, दाताराम ,मोनू सैनी, अंकित वर्मा, मोनू बंसल, आदि/

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram