Sunday, November 24, 2024

राष्ट्रीयवायरल न्यूज़

Vande Bharat Train: नई वंदे भारत ट्रेन की धांसू स्पीड, सिर्फ 52 सेकेंड में 100Kmpl की रफ्तार, देखें वीडियो

Pb

Vande Bharat Express Speed: तीसरी और नई वंदे भारत ट्रेन ने ट्रायल रन में नया रिकॉर्ड बना लिया है. वंदे भारत ट्रेन महज़ 52 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी है. वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इनमें जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर समेत तमाम सुविधाएं हैं.

नई वंदे भारत ट्रेन ने ट्रायल रन के दौरान स्पीड के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया है. देश की तीसरी वंदे भारत ट्रेन ट्रायल रन के दौरान इतनी रफ्तार से दौड़ी कि लोग देख कर हैरान रह गए. हाई स्पीड से चलने वाली नई वंदे भारत ट्रेन ने सिर्फ 52 सेकेंड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तय की है.

 

देश में अभी दो वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं. भारत की पहली वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाई गई थी. इसके बाद नई दिल्ली से कटरा के बीच भी एक वंदे भारत ट्रेन चलाई गई थी. अब तीसरी वंदे भारत ट्रेन मुंबई-अहमदाबाद रूट पर चलाई जाएगी.

रेलवे बोर्ड देशभर में 400 सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन को चलाने की तैयारी कर रहा है. नई दिल्ली से वाराणसी और नई दिल्ली-कटरा के बीच जो वंदे भारत ट्रेन चल रही है, वो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इनमें जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर और हर कोच में चार आपातकालीन पुश बटन हैं.

रेलवे की वंदे भारत एक्सप्रेस के वर्तमान डिजाइन में वायु शोधन के लिए छत पर लगे आरएमपीयू में कैटेलिटिक अल्ट्रा वायलेट वायु शोधन प्रणाली स्थापित की है. ये असल में ट्रेन के अंदर हाईटेक तरीके से काम करें

https://twitter.com/i/status/1568268815418662913गी.