Monday, November 25, 2024

राष्ट्रीयवायरल न्यूज़

आपको पता होना चाहिए की पोस्ट ऑफिस की इन योजनाओं में इन्वेस्ट करेंगे, तो फायदे में रहेंगे

Jabalpur: आप लोग दिन रात मेहनत करके जो पैसा कमाते है और जो लोग बिना मेहनत के भी पैसा जुगाड़ लेते हैं, वे सभी लोग कुछ पैसा आगे के समय के लिए बचत (Want To Save Your Money) करना चाहते हैं। बचत करना हमारे पूर्वजों ने भी सिखाया है और राये भी देते हैं। व्यक्ति के बुरे समय में उसकी मदत करने वाला जब कोई नहीं होता है, तब उसकी बचत ही काम आती है।पिछले 2 सालों के आपदा काल में लोगों को पैसों की बचत करने की अहमियत समझ आई है। महामारी काल में नौकरी चले जाने के चलते, जिन्होंने पहले से कुछ बचत की थी, उनकी जरूरतें तो पूरी हुई है। दूसरी तरफ जिन्होंने बचत नहीं की, उन्हें भारी आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ गया।हाल के दिनों में महंगाई पाने चरम पर है। ऐसे में कई लोग अपनी कमाई का कुछ पैसा बचत करके निवेश करना चाहते हैं, जहां उनके पैसों के सुरक्षा की गारंटी और का अच्छा मुनाफा प्राप्त हो पाए। अगर आप भी अपनी बचत को निवेश करना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं में निवेश करना बेहतर ऑप्शन है। यहाँ अनेक योजनाएं हैं, जिनमें निवेश करने से अच्छा मुनाफा होगा।यदि आप पैसा लगाकर बड़ा रिटर्न पाना चाहते हैं, वो भी जीरो रिस्क वाला, तो पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम्स (Post Office Savings Scheme) सबसे बढ़िया है। अगर आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र (KVP) स्कीम बेस्ट है। इसमें आपके पैसे डबल तो होंगे ही, रिस्क भी नहीं होगा।पोस्ट ऑफिस की राष्ट्रीय बचत योजनापोस्ट ऑफिस (Post Office) की राष्ट्रीय बचत योजना को कई लोग बहुत पसंद करते हैं। इस योजना में साल भर आधार पर इन्वेस्टर को 6.8 प्रतिशत ब्याज मिलता है। इस बचत योजना में 5 साल के लिए पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं। अगर आप इस योजना में इन्वेस्ट करते हैं, तो आपको आयकर अधिनियम की धारा 80 C के तहत टैक्स में छूट भी हासिल हो जाती है।पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र स्कीमपोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र स्कीम (Post Office Kisan Vikas Patra) में न्यूनतम 1000 रुपये जमा करके इसका लाभ लिया जा सकता है। इसके बाद इस स्कीम में अधिकतम इन्वेस्ट की कोई लिमिट नहीं है। इसके अंतर्गत ब्याज 6.9 प्रतिशत मिल जाता है। इसकी समय सीमा 124 महीने की है। इस योजना में किसी भी तरह की कोई छूट नहीं दी जाती है। इस योजना में फायदा होता है।पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपाजिट वाली योजनाइस योजना (Post Office Fixed Deposit Scheme) में आप एक दिए गए समय अवधि के लिए एक साथ ही पैसा जमा कर सकते हैं। इस योजना में एक साल से लेकर पांच साल तक की समय अवधि के लिए इन्वेस्ट कर सकते है। इसमें आपको अच्छा फायदा और ब्याज मिलता है। इस योजना में आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80C के तहत टैक्स में भी कुछ छूट दी जाती है।देश के वरिष्ठ नागरिक जनों के लिए भी बचत योजना हैवरिष्ठ नागरिकों के लिए यह विशेष योजना (Post Office Senior Citizen Scheme) पोस्ट ऑफिस प्रदान करता है, जिसमें निवेश के फायदे के अलावा टैक्स में भी छूट मिलती है। इसमें 7.4 प्रतिशत का ब्याज मिलता है।इस योजना में 5 साल तक निवेश किया जा सकता है। इस योजना में न्यूनतम 1000 रुपये और अधिकतम 15 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। इस योजना का लाभ 60 साल से ऊपर का कोई भी शख्स उठा सकता है।पोस्ट ऑफिस की नेशनल पेंशन योजनानाम से ही जगज़ाहिर है की इस योजना “Post Office National Pension Scheme” को बड़े स्तर पर चलाये जाने का मिशन भी रखा गया है। यह एक रिटायरमेंट योजना है। पोस्ट ऑफिस नेशनल पेंशन योजना के अंतर्गत आप 500 रुपये जमा करके इसका लाभ ले सकते है।इसमें निवेश के लिए कोई अधिकतम सीमा नहीं है। इसमें आयकर अधिनियम की धारा 80 C के तहत 1.5 लाख रुपये तक टैक्स में छूट भी हासिल हो जाती है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की रिटायरमेंट के समय व्यक्ति को जमा की गई राशि एकमुश्त हासिल हो जाती है।पोस्ट ऑफिस का PPF खातापोस्ट ऑफिस के PPF खाते में भी अधिक ब्याज मिलता है और इसके पैसा 15 साल के लिए जमा लिया जाता है। 15 सालों तक आप इनके पैसा लगातार भी जज़ा का सकते हैं। आपका ब्याज बढ़ता रहता है। फिर आप 15 साल बाद पैसा निकाल भी सकते है।